जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में दो डॉक्टरों में विवाद, मामला थाने तक पहुंचा
भास्कर न्यूज | बारां शहर के जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग प्रभारी और पीडियाट्रिशियन के बीच हुआ विवाद रविवार को थाने तक पहुंच गया। पीडियाट्रिशियन ने एमसीएच प्रभारी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा उनसे पूर्व से ही रंजिश रखते हैं। रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे जब वे ड्यूटी पर पहुंचे, तब एमसीएच प्रभारी ने उनसे बहस शुरू कर दी। उनके साथ अभद्रता की और हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान अन्य डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया। जब डॉ गिरिराज ओपीडी में जाकर बैठे वहां भी एमसीएच प्रभारी वहां पहुंचकर झगड़ा करने लगे। मामले की शिकायत पीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को की है। डॉ. गिरिराज मीणा का कहना है कि एमसीएच विंग में एक रेजिडेंट की कॉल ड्यूटी नहीं लगाई जाती। इस संबंध में पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉक्टरों के साथ मिलकर वे प्रिंसिपल को अवगत करवाने गए थे। इसी बात को लेकर एमसीएच प्रभारी उनसे नाराज हैं और रंजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है। इन्होंने कहा, अपने निजी अस्पताल में देते हैं सेवाएं इधर, एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा लंबे समय से ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। ड्यूटी समय पर अस्पताल से नदारद होकर वे अपने निजी अस्पताल में सेवाएं देते हैं। इसको लेकर कई बार समझाइश की गई। लेकिन उल्टा उन्हें धमकाया गया। इस संबंध में उन्होंने पीएमओ को भी पहले से अवगत करवा रखा है। डॉ. रविप्रकाश मीणा ने बताया कि रविवार को भी वे उन्हें ड्यूटी के संबंध में समझा रहे थे। जिसका वीडियो काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी डॉक्टर या स्टाफ से उनकी कोई व्यक्तिगत द्वेषता या रंजिश नहीं है। वे केवल डॉ. गिरिराज मीणा को नियमानुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए समझाइश करने गए थे।
.
शहर के जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग प्रभारी और पीडियाट्रिशियन के बीच हुआ विवाद रविवार को थाने तक पहुंच गया। पीडियाट्रिशियन ने एमसीएच प्रभारी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।