जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट:कोहरे का असर, जयपुर-चंडीगढ़ उड़ान रद्द, चार डायवर्ट
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मूतवी व पंजाब सहित कई राज्यों में घने कोहरे के कारण जयपुर से जुडी करीब 8 ट्रेनें घंटो लेट रहीं। ऋषिकेश से जयपुर, अजमेर होते हुए उदयपुर जाने वाली उदयपुर एक्सप्रेस सुबह 6:10 की बजाय करीब साढ़े नौ बजे जयपुर पहुंची। इसी प्रकार 12195, अजमेर इंटरसिटी 1.10 घंटे, 12414 गलता धाम पूजा एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 14733 बठिंडा-जयपुर एक्सप्रेस 2.20 घंटे, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस 2.20 घंटे, 20403 प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट डेढ़ घंटे और रांची-अजमेर स्पेशल 2.55 घंटे लेट रही। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान नजर आए। गुवाहाटी की उड़ान 5 दिन से लगातार हो रही लेट दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में तेज सर्दी और घने कोहरे की वजह से फ्लाइट्स, ट्रेन व बस का संचालन गड़बड़ा गया है। रविवार शाम से ही दिल्ली, चंडीगढ़ में कोहरा होने की वजह से अलग अलग शहरों यहां जाने वाली 4 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। जबकि सोमवार सुबह जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। तो वहीं पिछले पांच दिन से लेट संचालित हो रही गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट भी करीब 1:45 घंटे लेट रही। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6252 हैदराबाद-चंडीगढ़, स्पाइसजेट की दुबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-12, मुंबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-386 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा-दिल्ली फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। उधर सोमवार सुबह जयपुर से चंड़ीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7742 रद्द रही। फ्लाइट जयपुर से सुबह 5.50 बजे चंडीगढ़ जाती है। लेकिन चंडीगढ़ में घना कोहरा होने की वजह से एयरलाइंस ने फ्लाइट को रद्द कर दिया। हालांकि यात्रियों को अन्य फ्लाइट में एडजस्ट करने का विकल्प भी दिया गया।
जयपुर | उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मूतवी व पंजाब सहित कई राज्यों में घने कोहरे के कारण जयपुर से जुडी करीब 8 ट्रेनें घंटो लेट रहीं। ऋषिकेश से जयपुर, अजमेर होते हुए उदयपुर जाने वाली उदयपुर एक्सप्रेस सुबह 6:10 की बजाय करीब साढ़े नौ बजे जयपुर पहुंची। इसी प्रकार 12195, अजमेर इंटरसिटी 1.10 घंटे, 12414 गलता धाम पूजा एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 14733 बठिंडा-जयपुर एक्सप्रेस 2.20 घंटे, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस 2.20 घंटे, 20403 प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट डेढ़ घंटे और रांची-अजमेर स्पेशल 2.55 घंटे लेट रही। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान नजर आए। गुवाहाटी की उड़ान 5 दिन से लगातार हो रही लेट दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में तेज सर्दी और घने कोहरे की वजह से फ्लाइट्स, ट्रेन व बस का संचालन गड़बड़ा गया है। रविवार शाम से ही दिल्ली, चंडीगढ़ में कोहरा होने की वजह से अलग अलग शहरों यहां जाने वाली 4 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। जबकि सोमवार सुबह जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। तो वहीं पिछले पांच दिन से लेट संचालित हो रही गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट भी करीब 1:45 घंटे लेट रही। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6252 हैदराबाद-चंडीगढ़, स्पाइसजेट की दुबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-12, मुंबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-386 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा-दिल्ली फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। उधर सोमवार सुबह जयपुर से चंड़ीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7742 रद्द रही। फ्लाइट जयपुर से सुबह 5.50 बजे चंडीगढ़ जाती है। लेकिन चंडीगढ़ में घना कोहरा होने की वजह से एयरलाइंस ने फ्लाइट को रद्द कर दिया। हालांकि यात्रियों को अन्य फ्लाइट में एडजस्ट करने का विकल्प भी दिया गया। उदयपुर और रानीखेत एक्सप्रेस सहित 8 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट