मंत्रियों के हॉस्पिटल पहुंचने से पहले सफाई,परिजनों को बाहर निकाला:ऑडी हादसे का चश्मदीद बोला- पुलिस ने आरोपियों को बचाया, लाठीचार्ज भी किया
जयपुरिया हॉस्पिटल के वार्ड से घायलों के परिवार को बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल में रात 12 बजे पोछा लगाया गया। ये सब तब हुआ, जब घायलों से मिलने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे थे। उनके साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल भी मौजूद थे। दरअसल, 9 जनवरी की रात 9:30 बजे जयपुर में एक बेकाबू ऑडी कार ने करीब 16 लोगों को रौंद डाला था। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर रात 12 बजे घायलों से मिलने प्रदेश के मंत्री पहुंचे थे। सभी ने घायलों से मिलकर उनके इलाज की जानकारी ली। पहले देखिए, वो 2 PHOTOS जो इस समय चर्चा में है... आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर चित्तौड़गढ़ के रहने वाले घायल मृदुल से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। मंत्री ने मृदुल से उसकी चोटों के बारे में पूछा, जिस पर मृदुल ने बताया कि उसे फ्रैक्चर हुआ है और छाती में चोट आई है। मृदुल ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाया ऑडी कार हादसे के चश्मदीद पवन सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- वारदात के समय उन्होंने 2 लोगों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस की गाड़ी 112 सबसे पहले वहां पहुंची थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने पहले शव को नहीं, आरोपियों को ले गई पुलिस पवन सिंह ने आगे कहा- पुलिस ने उन लोगों से दोनों को छुड़वाकर अपनी कार में साथ लेकर गई थी। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया था। उन्होंने पुलिस से कहा था कि पहले शव को ले जाओ, लेकिन पुलिस शव नहीं ले गई, बल्कि पहले उन दोनों को पकड़कर ले गई। दोनों युवक नशे में थे। इसके बाद हमने एक युवक को ओर पकड़ा था। हादसे के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, चश्मदीद का आरोप पवन सिंह ने दावा किया कि गाड़ी में कुल 4 लोग थे और उन्होंने मौके पर ही 3 लोगों को पकड़ लिया था। पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा- वे तीनों बड़ी फर्म के लोग हैं, जो इतनी बड़ी ऑडी कार लेकर घूम रहे हैं। पवन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उन पर हाथ उठाया और लाठीचार्ज भी किया था। जयपुर में ऑडी हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. ऑडी हादसा- सिर में ऐसा छेद कि उंगली चली जाए:जयपुर में रफ्तार का कहर, किसी की रीढ़ की हड्डी तो किसी की पसलियां टूटीं एक दम से तेज कार चलने की आवाज आई। जैसे ही मैं मुड़ा, उसने हम सबको रौंद डाला। मैं उछल कर पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया। इतना कहते-कहते 26 साल के मृदुल पंवार सिहर उठते हैं। उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। उस खौफनाक रात को अब कभी नहीं भूल पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर 2. जयपुर-रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंदा, एक मौत:120kmph स्पीड थी, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर फूड स्टॉलों में घुसी जयपुर में 9 जनवरी की देर रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। पढ़ें पूरी खबर 3. शराब पीते हुए ड्राइविंग, मौत बनकर दौड़ी ऑडी:दोस्तों को दिखाना चाहता था स्पीड और कंट्रोल; मना करने के बावजूद बढ़ाता रहा रफ्तार जयपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी ने कहर मचा दिया। कार ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। ऑडी मालिक दिनेश रिणवां (32) ने शराब पीते हुए ड्राइविंग की। वह साथ बैठे दोस्तों को स्पीड और कंट्रोल दिखाना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर





