सर्किट हाउस के पास ट्रैवल्स ऑफिस क्षेत्र में जलभराव, राहगीर भी परेशान
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भीलवाड़ा | सर्किट हाउस के सामने बसंत विहार के पास ट्रैवल्स ऑफिस क्षेत्र की सड़क बदहाल हो गई है। बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है और गड्ढों के कारण रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। स्थानीय लोग और यात्री शिकायत कर रहे हैं कि पैदल चलना मुश्किल है, वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है। बसों में आने-जाने वाले यात्रियों को भी पानी में होकर चलना पड़ता है, जिससे रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। -बद्रीश निगम, गोपाल त्रिवेदी, सत्यनारायण
Waterlogging In The Travels Office Area Near The Circuit House, Causing Inconvenience To Pedestrians.
सर्किट हाउस के पास ट्रैवल्स ऑफिस क्षेत्र में जलभराव, राहगीर भी परेशान
भीलवाड़ा3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भीलवाड़ा | सर्किट हाउस के सामने बसंत विहार के पास ट्रैवल्स ऑफिस क्षेत्र की सड़क बदहाल हो गई है। बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है और गड्ढों के कारण रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। स्थानीय लोग और यात्री शिकायत कर रहे हैं कि पैदल चलना मुश्किल है
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर