निजी शिक्षण संस्थान संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन में मुद्दों पर चर्चा की
बालोतरा . अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि। भास्कर न्यूज । बालोतरा शहर के भगवती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में निजी शिक्षण संस्थान संघ का एकदिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। सम्मेलन में जिले के समस्त ब्लॉकों से ब्लॉक अध्यक्षों सहित करीब 150 निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने सहभागिता की। निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिला अध्यक्ष फतेहसिंह ने बताया कि सम्मेलन को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विषयों पर परिचर्चा हुई। इस दौरान शिक्षा विभाग एवं निजी विद्यालयों के बीच समन्वय, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रशासनिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के प्रति सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करता रहेगा। प्रथम सत्र में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन को और अधिक मजबूत एवं सशक्त बनाने पर सहमति जताई। इस अवसर पर अतिथियों एवं पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। दोपहर भोजनोपरांत द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा एवं खेलकूद समितियों में निजी विद्यालयों के प्रतिनिधित्व की मांग प्रमुखता से रखी गई। संस्था प्रधानों ने कहा कि निजी विद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में विभिन्न समितियों में उनका प्रतिनिधित्व आवश्यक है। सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष फतेहसिंह ने जिले भर से आए सभी संस्था प्रधानों, ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और भविष्य में भी संगठन इसी तरह एकजुट होकर शिक्षा के हित में कार्य करता रहेगा।
बालोतरा . अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि। भास्कर न्यूज । बालोतरा शहर के भगवती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में निजी शिक्षण संस्थान संघ का एकदिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। सम्मेलन में जिले के समस्त ब्लॉकों से ब्