अलग-अलग हादसों में दो लोगों की हुई मौत
सीकर | नेछवा में रामनगर के पास कार के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से कार पलट गई। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोहनराम निवासी खेड़ावा जिला जोधपुर ने रिपोर्ट दी है कि उसकी मां कार में सवार थी। कार के सामने अचानक नीलगाय आने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई और कार पलटने से उसकी मां की नीचे दबने से मौत हो गई। इधर, नेछवा थाना क्षेत्र में ही गांव बोची के पास बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक चालक ने तेजगति से चलाकर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई गजानंद निवासी फोगड़ी जिला डीडवाना-कुचामन ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच कर रही है।
सीकर | नेछवा में रामनगर के पास कार के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से कार पलट गई। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोहनराम निवासी खेड़ावा जिला जोधपुर ने रिपोर्ट दी है कि उसकी मां कार में सवार थी।
.
कार के सामने अचानक नीलगाय आने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई और कार पलटने से उसकी मां की नीचे दबने से मौत हो गई। इधर, नेछवा थाना क्षेत्र में ही गांव बोची के पास बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक चालक ने तेजगति से चलाकर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई गजानंद निवासी फोगड़ी जिला डीडवाना-कुचामन ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच कर रही है।