स्टेट फ्लैग फुटबॉल : बॉयज में जयपुर, गर्ल्स में नागौर चैम्पियन
जयपुर | पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट फ्लैग फुटबॉल चैंपियनशिप मंगलवार को सम्पन्न हुई। इसमें 16 जिलों के 200 प्लेयर शामिल हुए। बॉयज कैटेगरी में जयपुर और गर्ल्स में नागौर की टीमें चैम्पियन बनीं। बॉयज कैटेगरी के फाइनल में जयपुर ने हनुमानगढ़ को 33-18 से हराया। चित्तौड़गढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। गर्ल्स कैटेगरी के एकतरफा फाइनल में नागौर ने जयपुर की टीम को 12-0 से पराजित किया। बारां की टीम तीसरे नंबर पर रही। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर जयपुर के माधवेन्द्र सिंह और नागौर की मुस्कान रहे। समापन समारोह में बीसीजीआई के मोहित सिंह राजावत, एबीवीपी के अश्विनी शर्मा व योगेश दुबे तथा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू डॉ. राकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- State Flag Football: Jaipur Champion In Boys, Nagaur Champion In Girls
जयपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जयपुर | पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट फ्लैग फुटबॉल चैंपियनशिप मंगलवार को सम्पन्न हुई। इसमें 16 जिलों के 200 प्लेयर शामिल हुए। बॉयज कैटेगरी में जयपुर और गर्ल्स में नागौर की टीमें चैम्पियन बनीं। बॉयज कैटेगरी के फाइनल में जयपुर ने ह
.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर जयपुर के माधवेन्द्र सिंह और नागौर की मुस्कान रहे। समापन समारोह में बीसीजीआई के मोहित सिंह राजावत, एबीवीपी के अश्विनी शर्मा व योगेश दुबे तथा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू डॉ. राकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।