उदयपुर सांसद बोले- मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की:कहा-राजकुमार रोत ने मारने की धमकी भी दी; डूंगरपुर को अलगाववाद का टापू बनाना चाहते हैं
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सोमवार को हुए घटनाक्रम को लेकर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि रोत डूंगरपुर को अलगाववाद का टापू बनाना चाहते हैं। वे स्कूलों में दोपहर का भोजन बंद करने का षड़यंत्र कर रहे हैं। रावत ने कहा कि दिशा समिति की बैठक के दौरान बीएपी के सांसद राजकुमार रोत व विधायक आसपुर उमेश डामोर ने अशोभनीय टिप्पणियां की, थप्पड़ मारने की कोशिश की, जान से मारने की धमकी दी और राजनीतिक छिछोरापन करने की कोशिश की। रावत ने कहा कि बीएपी नेताओं को डूंगरपुर और आदिवासी इलाके के विकास से कोई मतलब नहीं था, बल्कि उन्होंने राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे शिविरों और विकास कार्यों को लेकर हल्की बयानबाजी की। सांसद रावत ने कहा कि सांसद राजकुमार रोत ने आंगनबाड़ी बहनों के लिए कहा कि वे भ्रष्ट हैं और राशन के सामान को गुजरात ले जाकर बेच देते हैं। सांसद रोत ने यह बात कहा सभी आंगनबाड़ी बहनों का अपमान किया है। सांसद ने कहा कि डूंगरपुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर रावत ने निंदाजनक टिप्पणी की। सांसद डॉ. रावत ने कहा कि दिशा बैठक के लिए केंद्र सरकार ने 101 बिन्दु तय कर रखें हैं, जिस पर चर्चा करके जनता के कल्याण व उनके हित के लिए जो कुछ हो सकता है, उस पर निर्णय करें व अधिकारियों को निर्देश दें। लेकिन सांसद राजकुमार रोत केवल राजनीति और छिछोरी राजनीति पर उतर आए। जो एक आम आदमी के लिए भी असहनीय है। इस मुद्दे पर बवाल खड़ा किया सांसद डॉ. रावत ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसमस्याओं के निवारण के लिए शिविर लगा रखे हैं। गांवों की छोटी-छोटी समस्याएं इससे ग्रामीणों की हल हो रही हैं, लेकिन सांसद राजकुमार रोत इन शिविरों को लेकर टिप्पणी करते रहे कि टेंट का पैसा कहां से आ रहा है, खाने का पैसा कहां से आ रहा, ये हम लोगों का पैसा खर्च कर रहे हैं, जबकि यह बैठक का एजेंडा ही नहीं था, जो एक जनप्रतिनिधि के लिए अशोभनीय बात है। प्री प्लान से आए थे रावत सांसद राजकुमार रोत ने भी सोमवार शाम को एक बयान जारी किया। कहा कि बैठक में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत प्लान से ही आए थे। हमने बैठक में कहा था कि काम गुणवत्ता का होना चाहिए। वन अधिकारी के पट्टे के लिए लोग ठोकरें खा रहे हैं, हमारी कई बातें थी लेकिन उन्होंने हमारी बातों पर टोकने का काम किया। वे लड़ाई करने के उद्देश्य से आए थे। वे बखेड़ा करना चाहते थे। रोत ने कहा कि दिशा समिति की पूर्व बैठक को सांसद रावत ने कबाड़ा शब्द कहा, तब मैंने उनको रोकने का प्रयास किया। वे हर बार रोकने का काम कर रहे थे, उन्होंने हमें उकसाने का काम किया, जबकि हम मर्यादित भाषा में बात कर रहे थे। यह खबर भी पढ़िए... BAP विधायक ने BJP सांसद को धमकाया:कहा- लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाओ, राजकुमार रोत-मन्नालाल रावत में भी तू-तू, मैं-मैं डूंगरपुर में कलेक्टर के सामने BAP सांसद और विधायक ने भाजपा सांसद को धमकाया। विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल राव को धमकाते हुए कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना, मैदान में आओ खुलके। इससे माहौल गरमा गया। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। (पढ़िए पूरी खबर)