दुर्गा मंदिर में रामकथा: ‘राम-भरत मिलाप’ का वर्णन किया, आज होगा अर्द्धरात्रि जागरण
भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर विनोबा बस्ती स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा की अमृत वर्षा के 7वें दिन कथा व्यास पं. मनोज मोहन दास (अयोध्यावाले) ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान राम सदैव मर्यादा की पालना करने के कारण मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उन्होंने अपनी अमृतमयी वाणी से त्याग और प्रेम की इस अनूठी गाथा राम-भरत मिलाप सहित अनेक धार्मिक प्रसंग सुनाए। इस मौके पर भक्तों में श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला तथा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। सचेतन झांकियां देखकर भक्तजन भाव-विभोर हो गए। वृंदावन के भजन गायकों ने भजनों द्वारा भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। पं. ऋषि शर्मा, पं. घनश्याम मिश्रा व पं. अमर प्रकाश द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई गई। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। सचिव राजेश वाट्स ने बताया कि श्री दुर्गा मंदिर मार्केट एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर रात्रि 9.15 बजे श्री दुर्गा मंदिर में मां भगवती का अर्द्धरात्रि जागरण ‘नवां साल मां दे नाल’ कार्यक्रम होगा। जिसमें श्री चिंतपूर्णी सभ्य संकीर्तन मंडल परिवार द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया जाएगा। श्री दुर्गा संकीर्तन सभा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, सचिव राजेश वाट्स, कोषाध्यक्ष संदीप कटारिया, उपाध्यक्ष बिट्टू ठक्कर, उप सचिव जितेंद्र जसूजा, ऑडिटर प्रदीप गर्ग सहित समस्त व पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं।
.
विनोबा बस्ती स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा की अमृत वर्षा के 7वें दिन कथा व्यास पं. मनोज मोहन दास (अयोध्यावाले) ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान राम सदैव मर्यादा की पालना करने के कारण मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। उन्होंने अपनी अमृतमयी वाणी से त्याग और प्रेम की इस अनूठी गाथा राम-भरत मिलाप सहित अनेक धार्मिक प्रसंग सुनाए।
इस मौके पर भक्तों में श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला तथा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। सचेतन झांकियां देखकर भक्तजन भाव-विभोर हो गए। वृंदावन के भजन गायकों ने भजनों द्वारा भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। पं. ऋषि शर्मा, पं. घनश्याम मिश्रा व पं. अमर प्रकाश द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई गई। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
सचिव राजेश वाट्स ने बताया कि श्री दुर्गा मंदिर मार्केट एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर रात्रि 9.15 बजे श्री दुर्गा मंदिर में मां भगवती का अर्द्धरात्रि जागरण ‘नवां साल मां दे नाल’ कार्यक्रम होगा। जिसमें श्री चिंतपूर्णी सभ्य संकीर्तन मंडल परिवार द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया जाएगा। श्री दुर्गा संकीर्तन सभा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, सचिव राजेश वाट्स, कोषाध्यक्ष संदीप कटारिया, उपाध्यक्ष बिट्टू ठक्कर, उप सचिव जितेंद्र जसूजा, ऑडिटर प्रदीप गर्ग सहित समस्त व पदाधिकारी सहयोग कर रहे हैं।