वसुंधरा राजे बोलीं- हेलमेट कहां है, लगाओ:स्कूटी सवार नाबालिगों ने कहा- रखा है; पूर्व सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाकर समझाए ट्रैफिक नियम
झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रुकवाकर स्कूटी सवार बच्चों को ट्रैफिक नियम समझाए। स्कूटी सवार नाबालिगों से पूछा- हेलमेट कहां है, बच्चों ने कहा कि रखा है। राजे ने बच्चों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी। यह घटनाक्रम 26 दिसंबर गोदाम की तलाई इलाके का है। जानकारी के अनुसार दोनों स्टूडेंट मंगलपुरा इलाके में कोचिंग करने जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व सीएम भी वहां से गुजर रही थीं। वसुंधरा राजे ने बच्चों को बिना हेलमेट स्कूटी चलाते देख रोककर ट्रैफिक नियम समझाए। पहले देखिए घटनाक्रम से जुड़े ये 3 फोटो... अब समझिए क्या है पूरा मामला दरअसल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 26 दिसंबर को झालावाड़ में डाक बंगले से भाजपा के वरिष्ठ नेता शिक्षक पाटीदार के घर जा रही थीं। इस दौरान दो बच्चे बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से गोदाम की तलाई इलाके से मंगलपुरा इलाके में कोचिंग के लिए जा रहे थे। वसुंधरा राजे ने बच्चों को बिना हेलमेट स्कूटी चलाते देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बच्चों को अपने पास बुलाया। 'हेलमेट रखने के लिए नहीं, बल्कि लगाने के लिए होता है' राजे ने बच्चों से पूछा, "हेलमेट कहां है? हेलमेट लगाओ।" बच्चों ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हेलमेट रखा है। इस पर वसुंधरा राजे ने उन्हें समझाया कि हेलमेट रखने के लिए नहीं, बल्कि लगाने के लिए होता है। उन्होंने जोर दिया कि यातायात नियमों के अनुसार, स्कूटी चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा भी मौजूद थे। भाजपा के झालरापाटन ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बालचंद राठौर ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। SRG अस्पताल भी पहुंचीं राजे वसुंधरा राजे ने झालावाड़ दौरे के दौरान रविवार को एसआरजी अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राजे सर्जिकल आईसीयू और एमआईसीयू में पहुंचीं। उन्होंने मरीजों के उपचार, उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं की स्थिति का अवलोकन किया। राजे ने आईसीयू को अपग्रेड करने और आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने आईसीयू में लगे एसी डक्ट की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए।