दिन में मजदूरी कर रात में मंदिरों-घरों में करते चोरियां:माजीसा और महादेव मंदिर को निशाना बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
बाड़मेर शहर सहित आसपास के इलाकों में मंदिरों में हो रही लगातार चोरियों से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माजीसा मंदिर (जूना किराडू मार्ग) और बेरीवाला कुड़ला स्थित महादेव मंदिर चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक ग्रामीण थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पहले से 14 मामले दर्ज हैं। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि मंदिरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने मोहननाथ (20) निवासी चौहटन और कमलसिंह (28) निवासी लूणू कलां को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। लोगों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस शहर के जूना किराड़ू रोड स्थित माजीसा मंदिर में 28 दिसंबर की रात करीब 2:12 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने सरिये से गेट तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। बदमाशों ने करीब एक घंटे तक मंदिर में रहकर मूर्ति पर चढ़ाया गया लगभग 23 तोला सोना और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों ने पहचान छुपाने के लिए नकाब और हाथों में ग्लव्ज पहन रखे थे ताकि फिंगरप्रिंट न मिल सके। वारदात के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया, लेकिन 10 दिन तक कोई सफलता नहीं मिलने पर 9 जनवरी को लोगों ने दोबारा जुलूस निकाला। इसके बाद पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा और तय समय में चोरी का खुलासा कर दिया। दिन में मजदूर, रात में करते थे चोरी रीको थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि दोनों आरोपी प्रोफेशनल तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे। दिन में मजदूर बनकर घूमते ताकि किसी को शक न हो और रात के समय मंदिरों व घरों को निशाना बनाते थे। 4 जनवरी को बेरीवाला कुड़ला स्थित महादेव मंदिर में चोरी के लिए आरोपी जिप्सम हॉल्ट की झाड़ियों के रास्ते पीछे की दीवार फांदकर मंदिर में घुसे और दानपात्र उठा ले गए। नाकाबंदी के दौरान पकड़े जाने के डर से खुद को गरीब मजदूर बताकर पुलिस की नजरों से बच निकलते थे। पूछताछ में उन्होंने 28 दिसंबर को माजीसा मंदिर में हुई चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया। चोरी की बाइक बरामद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है, जिसे इन्होंने बालोतरा जिले के जसोल थाने से चुराया था। पुलिस अब इनके पास से चोरी गया सोना, नकदी और अन्य सामान बरामद करने के प्रयास में जुटी है। साथ ही शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर निकला एक आरोपी आरोपी कमलसिंह पुलिस थाना ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 11 चोरी, 2 मारपीट और 1 तस्करी का मामला शामिल है। वहीं मोहननाथ पर भी पूर्व में चोरी का केस दर्ज है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। --------- इससे जुड़ी यह खबरें भी पढ़े ... बाड़मेर में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपा नेता:पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद तख्तियां लेकर महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, माजीसा मंदिर चोरी के खुलासे की मांग बाड़मेर के माजीसा मंदिर में ताले तोड़ चुराए जेवर:23 तोला सोने की आड़ लेकर हुए फरार, SP बोले-कल शाम तक कर देंगे खुलासा