शरीर में गांठ या लंबी अवधि में भरने वाले घाव तो जरूर जांच करवाएं
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की शुरुआती पहचान और फिर उसका इलाज करने को विशेष जांच शिविर आयोजित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में विशेषज्ञ मशीनों द्वारा निशुल्क जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि बुधवार को सीएचसी लालगढ़ में शिविर लगेगा। शिविरों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। एक जनवरी को सीएचसी राजियासर, दो को सीएचसी रायसिंहनगर और तीन को सीएचसी चूनावढ़ में शिविर लगेगा। मंगलवार को सीएचसी श्रीकरणपुर में शिविर आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वेन के जरिए ये शिविर जिले के प्रमुख स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। पहला शिविर अनूपगढ़ जिला अस्पताल में और दूसरा सीएचसी श्रीकरणपुर में लग चुका है। शिविरों में आने वाले नागरिकों की कैंसर विशेषज्ञों और प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा शुरुआती जांच की जा रही है। संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर मरीजों को आगे के उपचार और जांच के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों पर रेफर किया जा रहा है। शरीर में कोई गांठ, लंबी अवधी में भरने वाला घाव हो तो जांच जरूर करवाएं : कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गोदारा ने बताया कि यदि कैंसर की पहचान पहले चरण में हो जाए, तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। अक्सर देरी से जांच होने के कारण मामले गंभीर हो जाते हैं। अब तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वेन को पीएचसी और सीएचसी स्तर पर प्रारंभिक जांच के लिए भिजवाया जा रहा है। ताकि घर के नजदीक ही स्क्रीनिंग की सुविधा मिलने से ज्यादा लोग लाभ उठा पाएं। जिन लोगों के शरीर में गांठ बन रही है या जिनके शरीर में घाव लंबी अवधी तक नहीं भर रहे हैं तो उनको गंभीरता से इसकी जांच करवानी चाहिए। डॉ. संजय गोदारा, कैंसर रोग विशेषज्ञ
.
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की शुरुआती पहचान और फिर उसका इलाज करने को विशेष जांच शिविर आयोजित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में विशेषज्ञ मशीनों द्वारा निशुल्क जांच की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि बुधवार को सीएचसी लालगढ़ में शिविर लगेगा। शिविरों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। एक जनवरी को सीएचसी राजियासर, दो को सीएचसी रायसिंहनगर और तीन को सीएचसी चूनावढ़ में शिविर लगेगा। मंगलवार को सीएचसी श्रीकरणपुर में शिविर आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वेन के जरिए ये शिविर जिले के प्रमुख स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। पहला शिविर अनूपगढ़ जिला अस्पताल में और दूसरा सीएचसी श्रीकरणपुर में लग चुका है। शिविरों में आने वाले नागरिकों की कैंसर विशेषज्ञों और प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा शुरुआती जांच की जा रही है। संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर मरीजों को आगे के उपचार और जांच के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों पर रेफर किया जा रहा है। शरीर में कोई गांठ, लंबी अवधी में भरने वाला घाव हो तो जांच जरूर करवाएं : कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गोदारा ने बताया कि यदि कैंसर की पहचान पहले चरण में हो जाए, तो इसका उपचार पूरी तरह संभव है। अक्सर देरी से जांच होने के कारण मामले गंभीर हो जाते हैं।