जैसलमेर बना न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे हॉट डेस्टिनेशन:सितारों की चमक-पर्यटकों से गुलजार हुआ रेगिस्तान, शहर का ट्रैफिक प्लान बदला
जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है। रेत के टीलों पर जश्न, शहर की सड़कों पर अलर्ट प्रशासन और हर मोड़ पर उत्साह... नए साल से पहले जैसलमेर पूरी तरह उत्सव मोड में आ चुका है। देसी-विदेशी पर्यटकों के रिकॉर्ड आगमन से स्वर्णनगरी ने बीते कई सालों के आंकड़े तोड़ दिए हैं। सम के मखमली धोरों से लेकर किले और बाजारों तक सैलानियों की भीड़ उमड़ी है, तो वहीं बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रैफिक रूट बदले गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सितारों की मौजूदगी ने स्वर्णनगरी में ग्लैमर घोल दिया है। होटल-रिसॉर्ट्स फुल हैं और पर्यटन कारोबार में करोड़ों के टर्नओवर की उम्मीद जताई जा रही है। सितारों से सजी स्वर्णनगरी: एपी ढिल्लों की आमद से जैसलमेर बना ग्लैमर हब जैसलमेर की पहचान अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। नए साल के जश्न के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी पत्नी व अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ जैसलमेर पहुंचे। उनके सिविल एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसी बीच, युवाओं के बीच खास पहचान बना चुके मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के जैसलमेर पहुंचने की खबर से शहर का ग्लैमर और बढ़ गया है। सेलिब्रिटीज की मौजूदगी के चलते जैसलमेर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन बना हुआ है। नए साल पर बढ़ी भीड़, ट्रैफिक प्लान में बदलाव नववर्ष पर उमड़ रही भारी पर्यटक भीड़ और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। जाम की स्थिति से बचने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर अस्थायी ट्रैफिक बदलाव लागू किए गए हैं। इसके तहत गड़ीसर झील से सम रोड की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है। वहीं शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को मूमल होटल के पास से डायवर्ट कर हनुमान चौराहे की ओर भेजा जा रहा है। पार्किंग और सुरक्षा पर फोकस, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस तैनात नगरपरिषद ने पर्यटकों की सुविधा के लिए पूनम स्टेडियम सहित आधा दर्जन स्थानों पर अस्थायी पार्किंग स्थल तैयार किए हैं। इससे शहर के अंदर यातायात दबाव कम होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनार किला, पटवा हवेली और गड़ीसर झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है, ताकि सैलानी सुरक्षित माहौल में नए साल का जश्न मना सकें। होटल–रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर पैकेजेस फुल, पर्यटन कारोबार में ‘गोल्डन पीरियड’ जैसलमेर का पर्यटन उद्योग इस समय अपने चरम पर है। शहर के होटल हों या सम के धोरों पर बनी टेंट सिटी, हर जगह फुल बुकिंग की स्थिति बनी हुई है। बढ़ती मांग को देखते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने खास न्यू ईयर पैकेज तैयार किए हैं, जिनमें राजस्थानी संस्कृति के साथ आधुनिक मनोरंजन का संगम देखने को मिल रहा है। होटल प्रिया के संचालक मयंक भाटिया के अनुसार, इस बार पर्यटकों का उत्साह पिछले सभी वर्षों से कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मेहमानों के लिए राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, सूफी संगीत और गाला डिनर जैसी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इन्क्वायरी इतनी अधिक रही कि होटल को काफी पहले ही हाउसफुल घोषित करना पड़ा। उनका कहना है कि हर सैलानी को बेहतर अनुभव देने के लिए अलग से टीम तैनात की गई है। सम के धोरों पर उत्सव का माहौल, कैंप्स पूरी तरह बुक सम के धोरों पर स्थित डेजर्ट वैली रिसोर्ट के संचालक गुलाम कादर ने बताया कि इस समय यहां का नजारा किसी बड़े मेले से कम नहीं है। कैंप्स में फोक डांस, फायर डांस और डेजर्ट सफारी जैसे पैकेज पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने के बावजूद मेहमानों को पारंपरिक ‘पधारो म्हारे देश’ वाली मेहमान नवाजी देने पर खास जोर दिया जा रहा है। सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता में रखा गया है, ताकि देशी और विदेशी पर्यटक निश्चिंत होकर उत्सव मना सकें। धोरों पर उमड़ा जनसैलाब, शाम होते ही बढ़ती है रौनक जैसलमेर से करीब 45 किलोमीटर दूर सम के धोरों में इन दिनों अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल रही है। शाम होते ही सम रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। क्षेत्र में करीब 170 छोटे-बड़े कैंप्स और 5500 से ज्यादा टेंट पूरी तरह बुक हैं। सूर्यास्त के समय धोरों पर उमड़ी भीड़ से ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा शहर रेगिस्तान में बस गया हो। ऊंट सफारी और जीप सफारी के बीच सैलानी अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। बाजारों में रौनक, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद पर्यटन सीजन ने जैसलमेर की स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा दी है। शहर के बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है।हैंडीक्राफ्ट की दुकानों पर पीले पत्थर से बनी कलाकृतियों और पारंपरिक कढ़ाई वाले कपड़ों की मांग बढ़ी है। खान-पान के स्टॉल्स पर दाल-बाटी-चूरमा और केर-सांगरी जैसे व्यंजन सैलानियों की पहली पसंद बने हुए हैं। कैमल सफारी, गाइड और टैक्सी सेवाओं से जुड़े लोगों की आय में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। पर्यटन विशेषज्ञों का अनुमान है कि नए साल के इस सप्ताह में जैसलमेर में पर्यटन से करोड़ों रुपए का कारोबार होगा, जिससे बड़े होटल कारोबारियों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों और हस्तशिल्पियों को भी फायदा मिलेगा। जैसलमेर बना टूरिज्म हॉटस्पॉट, रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे जैसलमेर पर्यटन स्वागत केंद्र के अनुसार दिसंबर 2024 में यहां 9 लाख 70 हजार 820 देसी और 6506 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे, जबकि नवंबर 2025 में 5 लाख 50 हजार 990 देसी और 8208 विदेशी सैलानियों ने स्वर्णनगरी का रुख किया। सेलिब्रिटीज की मौजूदगी ने जैसलमेर को ग्लैमर का तड़का दिया है, वहीं लोक कलाकारों के संगीत ने इसकी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत रखा है। प्रशासन, होटल व्यवसायियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसलमेर पूरी तरह नए साल के स्वागत के लिए तैयार है, जहां हर सैलानी रेत के टीलों पर रची जा रही इस कहानी का हिस्सा बन रहा है।