लेकसिटी में नए साल के ग्रेंड वेलकम की तस्वीरें देखें:डांस, म्यूजिक और आतिशबाजी के बीच हैप्पी न्यू ईयर, जश्न में डूबा उदयपुर
आज से साल 2026 लग गया है। नव वर्ष का पहला दिन है। इससे पहले नए साल 2026 का बीती रात को ग्रैंड वेलकम हुआ। शहर में रात 12 बजते ही आतिशबाजी के शोर के बीच हैप्पी न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। नव वर्ष के स्वागत की पार्टीज में सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दी। शहर के अंदर और शहर के बाहर होटल्स, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में हुई पार्टीज में डीजे पर पूरी मस्ती में युवाओं ने कदम थिरकाए। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स दिखी। नए साल का जश्न मनाने में कोई पीछे नहीं रहा। इससे पहले 31 दिसम्बर की शाम को सज्जनगढ़ फोर्ट के सनसेट प्वाइंट पर 2025 को अलविदा कहा। तस्वीरों में देखें उदयपुर में नए साल के ग्रैंड वेलकम का जश्न... ये खबर भी पढ़े... नए साल का जश्न, 31st की पार्टी में झूमा उदयपुर:न्यू ईयर 2026 का आतिशबाजी से स्वागत, एक्ट्रेस सोहा ने भी लेकसिटी में मनाया नया साल
आज से साल 2026 लग गया है। नव वर्ष का पहला दिन है। इससे पहले नए साल 2026 का बीती रात को ग्रैंड वेलकम हुआ। शहर में रात 12 बजते ही आतिशबाजी के शोर के बीच हैप्पी न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। नव वर्ष के स्वागत की पार्टीज में सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर नए
.
शहर के अंदर और शहर के बाहर होटल्स, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में हुई पार्टीज में डीजे पर पूरी मस्ती में युवाओं ने कदम थिरकाए। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स दिखी। नए साल का जश्न मनाने में कोई पीछे नहीं रहा। इससे पहले 31 दिसम्बर की शाम को सज्जनगढ़ फोर्ट के सनसेट प्वाइंट पर 2025 को अलविदा कहा।
तस्वीरों में देखें उदयपुर में नए साल के ग्रैंड वेलकम का जश्न...

उदयपुर के रस्म रिसोर्ट में युवतियां ग्रुप डांस,सोलो डांस करती दिखी।

उदयपुर के रमाडा रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी में हैलोवीन थीम पर खास प्रस्तुति दी गई।

उदयपुर में ग्रुप पार्टी में झूमते हुए।

उदयपुर में नव वर्ष के अलग-अलग आयोजन हुए, यहां देसी-विदेशी पर्यटक भी नव वर्ष मनाने उदयपुर आए हुए है।

उदयपुर के रस्म रिसोर्ट में नव वर्ष की पार्टी में सिंगर राजीव राजा प्रस्तुति देते हुए।

उदयपुर में देर रात तक जमी नव वर्ष की पार्टी।

शहर में कई होटल्स और रिसोर्ट में पार्टी हुई, जो देर रात चली।


