अनुजा निगम अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक ली
भास्कर संवाददाता|पाली राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग (अनुजा निगम) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने शुक्रवार को पाली जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अनुजा निगम, जिला उद्योग केंद्र और राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति, जनजाति और सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए संचालित लोन योजनाओं व स्वरोजगार कार्यक्रमों की प्रगति जांची। उन्होंने ऋण प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने और युवाओं को कार्यालयों के अनावश्यक चक्करों से बचाने के निर्देश दिए। साथ ही जन-जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को कहा। अध्यक्ष ने कलेक्टर एल.एन. मंत्री और एसपी आदर्श के साथ बैठक कर जिले के विभिन्न विकास कार्यों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग (अनुजा निगम) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक के आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, महामंत्री नारायण कुमावत और राकेश पंवार ने सर्किट हाउस में मुलाकात की। दलित वर्ग के लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। राजाबली सर्किल, रैदास सर्किल जल्दी बनाए जाने व आम्बेडकर छात्रावासों में और सुविधा बढ़ाने की मांग रखी।
.
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग (अनुजा निगम) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने शुक्रवार को पाली जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अनुजा निगम, जिला उद्योग केंद्र और राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति, जनजाति और सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए संचालित लोन योजनाओं व स्वरोजगार कार्यक्रमों की प्रगति जांची। उन्होंने ऋण प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने और युवाओं को कार्यालयों के अनावश्यक चक्करों से बचाने के निर्देश दिए। साथ ही जन-जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को कहा।
अध्यक्ष ने कलेक्टर एल.एन. मंत्री और एसपी आदर्श के साथ बैठक कर जिले के विभिन्न विकास कार्यों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग (अनुजा निगम) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक के आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, महामंत्री नारायण कुमावत और राकेश पंवार ने सर्किट हाउस में मुलाकात की। दलित वर्ग के लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। राजाबली सर्किल, रैदास सर्किल जल्दी बनाए जाने व आम्बेडकर छात्रावासों में और सुविधा बढ़ाने की मांग रखी।