नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ:आमोली इलाके में पड़ी मावठ, रूपवास में हल्के कोहरे के साथ चल रही ठंडी हवाएं
भरतपुर में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई। आमोली इलाके में सुबह से ही मावठ पड़ रही है। हालांकि जिले में कहीं भी कोहरा देखने को मिल रहा है लेकिन, बढ़ी सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सर्दी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं। सुबह से पड़ रही मावठ पिछले तीन दिन पहले घना कोहरा पड़ा था। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। आज कोहरा नहीं है लेकिन, कई इलाकों में मावठ पड़ रही है। जिससे काफी सर्दी बढ़ी है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव सेक रहे हैं। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी पेड़ों ओस की बूंदे जमा है। ठंडी हवाओं ने मौसम में सर्दी और भी बढ़ा दी है। सड़क पर वाहन भी कम दिखाई दे रहे हैं। यह मावठ गेहूं की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और भी बढ़ सकती है।
भरतपुर में नए साल की शुरुआत मावठ और बढ़ी सर्दी से हुई। आमोली सहित कई इलाकों में सुबह से मावठ पड़ने के कारण ठंड तेज हो गई, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित नजर आई।
.
सुबह से मावठ का दौर
आमोली इलाके में सुबह से ही मावठ पड़ रही है। हालांकि जिले में कहीं भी कोहरा नहीं छाया है, लेकिन मावठ के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। सर्दी बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं।

आमोली इलाके में सुबह से पड़ रही मावठ।
बीते दिनों पड़ा था घना कोहरा
तीन दिन पहले जिले में घना कोहरा देखने को मिला था। उस दौरान लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। आज कोहरा नहीं है, लेकिन मावठ के चलते ठंड और बढ़ गई है।
अलाव का सहारा, सड़कों पर कम आवाजाही
बढ़ी सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव सेकते नजर आ रहे हैं। पेड़ों पर ओस की बूंदें जमी हुई हैं और ठंडी हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है। सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में वाहन भी कम दिखाई दे रहे हैं।

रूपवास में हल्के कोहरे के चल रही ठंडी हवाएं।
गेहूं की फसल को होगा लाभ
मौसम में आई यह मावठ गेहूं की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है।