पाली में मुंबई के कलाकारों के साथ झूमे शहरवासी:होटल-रिसॉट्र्स में हुई कल्चरल नाइट, डिस्ट्रिक्ट क्लब के प्रोग्राम में पहुंचे कलेक्टर
पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब सहित शहर की कई होटलों में बुधवार 31 दिसम्बर की शाम को न्यू ईयर 2026 के वेलकम को लेकर आयोजन हुए। शहरवासियों ने भी कलाकारों की परफॉर्मेंस पर जमकर डांस किया। वहीं निगम की ओर से भी नववर्ष के स्वागत में शहर के चौराहे आकर्षक रोशनी से सजाएं गए। हालांकि बरसात होने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड सिंगर पीयूष ने दी परफॉर्मेंस पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर पीयूष मेहरुलिया अपनी टीम अहाना चटर्जी, दीपिका साहू, सोनल चौबीसा के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से क्लब सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने भी कार्यक्रम में शिरकत कीं। फेमस कॉमेडियन दीपेंद्र सिंह ने कल्चरल नाइट में परफॉर्मेंस दी। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। शहर के सुमेरपुर रोड स्थित द ग्रांट गणपति एपल रिसॉर्ट में भी कल्चर नाइट का आयोजन किया गया, जहां जैसलमेर से आए फेमस लंगा पार्टी के कलाकारों ने परफॉर्म किया। जवाई लेपर्ड एरिया में भी उमड़े पर्यटक पाली जिले के जवाई लेपर्ड एरिया के पास स्थित कई होटल्स और रिसॉर्ट में भी न्यू ईयर के वेलकम को खास तैयारियां की गई। आज बुधवार 31 दिसम्बर की शाम को कल्चर नाइट का प्रोग्राम आयोजित किया गया। यहां लोकल कलाकारों ने राजस्थानी पारंपरिक परिधानों में राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान कैम्प फायर भी हुआ। अब देखिए- सेलिब्रेशन की तस्वीरें
पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब सहित शहर की कई होटलों में बुधवार 31 दिसम्बर की शाम को न्यू ईयर 2026 के वेलकम को लेकर आयोजन हुए। जहां शहरवासी कलाकारों की प पर झूमते नजर आए। निगम की ओर से भी नववर्ष के स्वागत में शहर के चौराहे आकर्षक रोशनी से सजाएं गए। हालांकि बरसात ने कुछ खलल डाला। बॉलीवुड सिंगर पीयूष की प्रस्तुति पर झूमे
पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर पीयूष मेहरुलिया अपनी टीम अहाना चटर्जी, दीपिका साहू, सोनल चौबीसा के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से क्लब सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही फेमस कॉमेडियन दीपेंद्र सिंह अपनी शानदार कॉमेडी से शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को लेकर डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इसी तरह शहर के शहर के सुमेरपुर रोड स्थित द ग्रांट गणपति एपल रिसोर्ट में भी कल्चर नाइट का आयोजन हो रहा है। जहां जैसलमेर से आए फेमस लंगा पार्टी कलाकारों ने शहरवासियों का मन अपनी प्रस्तुतियों से मोह लिया। प्रस्तुति देने आ रही है। जवाई लेपर्ड एरिए में सैलानियों की बहार, कलाकारों संग झूमे पाली जिले का जवाई लेपर्ड एरिया के निकट स्थित कई होटल्स और रिसोर्ट में 31 दिसम्बर की शाम को सैलानियों के लिए कल्चर नाइट का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जहां लोकल कलाकार देशी-विदेशी सैलानियों के सामने प्रस्तुति देते नजर आए। इस दौरान कैम्प फायर का आयोजन किया गया।