नववर्ष की खुशियां मनाएं पर नशे से परहेज रखें : कविता
बीकानेर| नये साल की खुशियां मनाने के लिए लोगबाग नशा करते हैं जो हिंसा व सड़क दुघर्टनाओं का कारण है। नये साल के आगमन की खुशियां मनाने के लिए के लिए शराब व अन्य किसी प्रकार का नशा न करें ताकि खुशियां मातम में न बदले। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, सीए प्रणाम सोनी, लक्ष्मण सहदेव द्वारा जस्सूसर गेट क्षेत्र में नये वर्ष पर नशा नहीं करने के लिए आमजन को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया ने आमजन से नववर्ष के उपलक्ष में नशा नहीं करने का संदेश दिया। नशा मौत का पैगाम, हिंसक घटनाओं का जन्मदाता, शराब सड़क दुघर्टनाओं का कारण जीवन विनाशक, नशाखोरी सामाजिक कलंक आदि सचित्र श्लोगन अंकित पोस्टर्स प्रदर्शित किया गया। यातायात नियमों की पालना तथा शराब पीकर वाहन न चलाने व साइबर अपराधों से बचने की जानकारी दी गई। नाबालिग बच्चे को नशेड़ियों की संगत से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। नशा कर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को दे ताकि नशेड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। बाबू स्वामी, महावीर कुमार सहदेव, राजकुमार पांडिया, बाबूलाल मांडण, केशव पारीक आदि द्वारा नशे दुष्परिणामों की जानकारी करवाईं गई।
बीकानेर| नये साल की खुशियां मनाने के लिए लोगबाग नशा करते हैं जो हिंसा व सड़क दुघर्टनाओं का कारण है। नये साल के आगमन की खुशियां मनाने के लिए के लिए शराब व अन्य किसी प्रकार का नशा न करें ताकि खुशियां मातम में न बदले। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, सीए
.
नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया ने आमजन से नववर्ष के उपलक्ष में नशा नहीं करने का संदेश दिया। नशा मौत का पैगाम, हिंसक घटनाओं का जन्मदाता, शराब सड़क दुघर्टनाओं का कारण जीवन विनाशक, नशाखोरी सामाजिक कलंक आदि सचित्र श्लोगन अंकित पोस्टर्स प्रदर्शित किया गया। यातायात नियमों की पालना तथा शराब पीकर वाहन न चलाने व साइबर अपराधों से बचने की जानकारी दी गई।
नाबालिग बच्चे को नशेड़ियों की संगत से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। नशा कर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को दे ताकि नशेड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। बाबू स्वामी, महावीर कुमार सहदेव, राजकुमार पांडिया, बाबूलाल मांडण, केशव पारीक आदि द्वारा नशे दुष्परिणामों की जानकारी करवाईं गई।