श्रीकृष्ण कथा में भक्त नामदेव की कथा सुनाई
बीकानेर | दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से 2 जनवरी तक दोपहर 1 से 4 बजे तक पूगल रोड स्थित माखनभोग उत्सव कुंज में श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के छठवें दिवस गुरुवार को कथावाचक साध्वी जयंती भारती ने भक्त नामदेव की कथा सुनाई। कथा में मुख्य अतिथि देव किशन चांडक, किरण गौड़, मीना आसोपा, सुनील बांठिया, मोहन सियाग, धर्मपाल खीचड़, विनोद गौड़, देव शंकर, हनुमान बिश्नोई, ओमप्रकाश मांजू, राकेश कुमार डूडी, राम प्रताप कस्वां, शिवलाल प्रजापत, पृथ्वी सिंह पंवार, ललित पुरोहित, गुरजिंदर सिंह सिद्धू आदि शामिल हुए। कथा का आरती के साथ समापन हुआ।
बीकानेर | दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से 2 जनवरी तक दोपहर 1 से 4 बजे तक पूगल रोड स्थित माखनभोग उत्सव कुंज में श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के छठवें दिवस गुरुवार को कथावाचक साध्वी जयंती भारती ने भक्त नामदेव की कथा सुनाई।
.
कथा में मुख्य अतिथि देव किशन चांडक, किरण गौड़, मीना आसोपा, सुनील बांठिया, मोहन सियाग, धर्मपाल खीचड़, विनोद गौड़, देव शंकर, हनुमान बिश्नोई, ओमप्रकाश मांजू, राकेश कुमार डूडी, राम प्रताप कस्वां, शिवलाल प्रजापत, पृथ्वी सिंह पंवार, ललित पुरोहित, गुरजिंदर सिंह सिद्धू आदि शामिल हुए। कथा का आरती के साथ समापन हुआ।