शादी का सामान लेकर जा रहे परिवार की पिकअप पलटी:घायल बेटी को देख मां बोली- अल्लाह मेरी बेटी को बचा ले; मवेशी सामने आने से हुआ हादसा
सड़क हादसे में बेटी की गंभीर हालत देख उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था। अपनी छाती पीट-पीट कर वह बार-बार यही कह रही थी या अल्ला मेरी बेटी को बचा, मुझे उठा ले। बड़ी मुश्किल से उसे बड़ा किया और बदहाल हालत में इधर-उधर घूम रही थी। रिश्तेदार बड़ी मुश्किल से उसे संभाल पा रहे थे। दरअसल परिवार में शादी होने के चलते एक परिवार पिकअप लेकर पाली खरीदारी करने आया था। जो वापस सामन खरीदकर गागुड़ा (शिवपुरा) जा रहे थे। इस दौरान सरदारसमंद के पास सड़क पर अचानक आए मवेशी को देख ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में चार जने घायल, महिला जोधपुर रेफर इस हादसे में पिकअप में सवार गागुड़ा (शिवपुरा) निवासी 28 साल की शरीफा पत्नी हनीफ भाई मैरासी, 26 साल की अंगुरी पत्नी जाकीर, 30 साल का शबीर पुत्र ढगलाजी, 50 साल की चन्दू पत्नी ढगलाजी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में शरीफा को जोधपुर रेफर किया गया। परिवार में है 11 जनवरी को शादी जानकारी के अनुसार घायलों के परिवार में गागुड़ा गांव में 11 जनवरी को फारूख की शादी है। इसी को लेकर वे शादी का सामान खरीदने पाली आए थे। वापस गागुड़ा गांव जाते समय यह हादसा हो गया। इस दौरान हॉस्पिटल में दूल्हा फारूख भी घायलों को भर्ती करवाने में जुटा रहा।
सड़क हादसे में बेटी की गंभीर हालत देख उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था। अपनी छाती पीट-पीट कर वह बार-बार यही कह रही थी या अल्ला मेरी बेटी को बचा, मुझे उठा ले। बड़ी मुश्किल से उसे बड़ा किया और बदहाल हालत में इधर-उधर घूम रही थी। रिश्तेदार बड़ी मुश्किल से उस
.
दरअसल परिवार में शादी होने के चलते एक परिवार पिकअप लेकर पाली खरीदारी करने आया था। जो वापस सामन खरीदकर गागुड़ा (शिवपुरा) जा रहे थे। इस दौरान सरदारसमंद के पास सड़क पर अचानक आए मवेशी को देख ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गई।

सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई शरीफा को जोधपुर रेफर किया गया।
हादसे में चार जने घायल, महिला जोधपुर रेफर इस हादसे में पिकअप में सवार गागुड़ा (शिवपुरा) निवासी 28 साल की शरीफा पत्नी हनीफ भाई मैरासी, 26 साल की अंगुरी पत्नी जाकीर, 30 साल का शबीर पुत्र ढगलाजी, 50 साल की चन्दू पत्नी ढगलाजी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में शरीफा को जोधपुर रेफर किया गया।
