मंडावरा गांव के शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक शंकर लाल खारड़िया ने वाई-फाई सुविधा युक्त प्रिंटर भेंट किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि खारड़िया ने स्कूल स्टाफ की प्रेरणा से यह भेंट दी है। संस्था प्रधान सुमन थाकन ने बताया कि इस दौरान सीताराम मीणा, राकेश कुमार सैनी, कमलेश कुमार सैनी, मुकेश कुमार, महेश कुमार, मनोहर लाल खटाना, सुबोध दाधीच, पूजा यादव, मुनेश यादव, रामगोपाल डीगवाल, पिंकी खीचड़ मौजूद रहे।
Bhamashah Presented A Printer To The School In Mandawara.
भामाशाह ने मंडावरा के स्कूल में प्रिंटर भेंट किया
पचलंगी14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
मंडावरा गांव के शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक शंकर लाल खारड़िया ने वाई-फाई सुविधा युक्त प्रिंटर भेंट किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि खारड़िया ने स्कूल स्टाफ की प्रेरणा से यह भेंट दी है। संस्था प्रधान
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर