जन समस्याओं के समाधान के लिए जन आंदोलन किया जाएगा : पारीक
बीकानेर| शहर जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग की आवश्यक बैठक स्थानीय हरसोलाव तालाब के सामने कार्यालन में आयोजित की गई जिसमें बीकानेर की जन समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। नित्यानंद पारीक ने कहा कि की शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है कोटगेट, रानी बाजार चौराहा, अंबेडकर सर्किल, सूरज टॉकीज चौराहा, गजनेर रोड दोनों पुलिया के पास, जस्सूसर गेट आदि शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। आवागमन पूरी तरह बाधित होता रहता है और जनता भीड़ और जाम से पूरी तरह परेशान है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू व समाधान के लिए जिला कलेक्टर को 3 जनवरी को ज्ञापन दिया जाएगा।
बीकानेर| शहर जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग की आवश्यक बैठक स्थानीय हरसोलाव तालाब के सामने कार्यालन में आयोजित की गई जिसमें बीकानेर की जन समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
.
नित्यानंद पारीक ने कहा कि की शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है कोटगेट, रानी बाजार चौराहा, अंबेडकर सर्किल, सूरज टॉकीज चौराहा, गजनेर रोड दोनों पुलिया के पास, जस्सूसर गेट आदि शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। आवागमन पूरी तरह बाधित होता रहता है और जनता भीड़ और जाम से पूरी तरह परेशान है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू व समाधान के लिए जिला कलेक्टर को 3 जनवरी को ज्ञापन दिया जाएगा।