बीकानेर में मावठ की पहली बारिश:जिले में छाए बादल शाम को बरसे, अब सर्दी बढ़ने की उम्मीद
बीकानेर में दिसंबर के आखिरी दिन मावठ की पहली बारिश हो गई। साल 2026 जाने से पहले बीकानेर शहर में झमाझम बारिश हुई। करीब सात बजे बादलों ने बरसना शुरू किया और साढ़े सात बजे तक अनवरत बरसते रहे। हालांकि इन दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को जिले में दिन के समय हल्की गर्मी और सुबह-शाम नरमी वाली ठंड का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन बीकानेर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। शाम को बारिश से शहर भीगा देर शाम बारिश के बाद पूरे शहर में पानी-पानी हो गया। मुख्य मार्गों पर पानी एकत्र हो गया। बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई। गजनेर रोड, पब्लिक पार्क, कोटगेट, मोहता चौक, पवनपुरी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पीबीएम अस्पताल मार्ग, पंचशती सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, नत्थूसर गेट, मोहता सराय, गंगशहर सहित सभी क्षेत्रों में बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्र में जसरासर में भी शाम को करीब पांच बजे हल्की बारिश हुई। खेतों में बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान है। लूणकरणसर में भी दिन का पारा ऊंचा बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में भी तापमान अपेक्षाकृत अधिक दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में रात की ठंड तो बनी हुई है, लेकिन दिन के समय ठंड का असर कमजोर पड़ गया है। आज छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना बनी शनिवार सुबह से बीकानेर में आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि बादल छितराए हुए हैं और बारिश की बहुत ज्यादा उम्मीद फिलहाल नहीं है। इसके चलते दिनभर मौसम में बदलाव बना रह सकता है। स्थानीय स्तर पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मौसम विभाग का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने आज सुबह जारी बुलेटिन में बीकानेर जिले के बजाय पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बीकानेर में मौसम मुख्य रूप से बादलों वाला रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में रह सकता है उतार-चढ़ाव मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल ठंड में तेजी आने के आसार कम हैं और दिन का तापमान सामान्य से ऊपर ही बना रह सकता है।