राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर:तीन एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
सोलह राजस्थान बटालियन एनसीसी के राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के तीन कैडेट्स का गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्ली के लिए चयन हुआ। तीनों कैडेट्स सहित राजस्थान दल रविवार को जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. आदर्श किशोर ने बताया कि चयनित कैडेट्स में अंडर ऑफिसर मगसिंह नरसिंगों की ढाणी जैसलमेर, जितेन्द्र कुमार लोहारवा धोरीमन्ना और भवेन्द्र चौधरी खड़ीन रामसर निवासी है। इन तीनों कैडेट्स का चयन कई स्तरों के कठिन प्रशिक्षण शिविरों एवं चयन प्रक्रियाओं के पश्चात किया गया है। ये कैडेट्स जनवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री रैली और कल्चरल प्रतियोगिताओं में भी सहभागिता करेंगे। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 16 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष देवरे ने कैडेट्स को बधाई दी।
सोलह राजस्थान बटालियन एनसीसी के राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के तीन कैडेट्स का गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्ली के लिए चयन हुआ। तीनों कैडेट्स सहित राजस्थान दल रविवार को जयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
.
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. आदर्श किशोर ने बताया कि चयनित कैडेट्स में अंडर ऑफिसर मगसिंह नरसिंगों की ढाणी जैसलमेर, जितेन्द्र कुमार लोहारवा धोरीमन्ना और भवेन्द्र चौधरी खड़ीन रामसर निवासी है।
इन तीनों कैडेट्स का चयन कई स्तरों के कठिन प्रशिक्षण शिविरों एवं चयन प्रक्रियाओं के पश्चात किया गया है। ये कैडेट्स जनवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री रैली और कल्चरल प्रतियोगिताओं में भी सहभागिता करेंगे। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 16 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष देवरे ने कैडेट्स को बधाई दी।