बिजली पोल पर चढ़कर तारों पर झूलने लगा युवक:सिविल डिफेंस की टीम बुलानी पड़ी; पुलिस से बोला- मुझ पर किसी का साया है
रेलवे स्टेशन से उतरकर एक युवक थाने के पास पहुंचा और यहां मौजूद हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया। शोर मचाने लगा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने लाइन बंद करवाई तो तारों पर झूलने लगा। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाया और 2 घंटे चले ड्रामा के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। पुलिस ने जब युवक से बिजली पोल पर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने कहा- मुझ पर किसी का साया है। मामला दौसा का कोतवाली थाना इलाके का है बुधवार रात 9 बजे का है। डिप्टी एसपी धर्मेंद्र शर्मा और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। देखें युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा... बोला- मुझ पर किसी ने कुछ करवा रखा है कोतवाली थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया कि युवक सुरेश कुशवाह निवासी फतेहपुर यूपी का रहने वाला है। जयपुर से ट्रेन में बैठकर दौसा आया, जिसके कोतवाली थाने के पास स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ गया। तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई गई, सिविल डिफेंस की मदद से उसे करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा जा सका। पूछताछ करने पर वह अलग-अलग बातें बता रहा था। उसने एक बार बताया कि बिजली ठेकेदार ने उसके बकाया रुपए नहीं दिए इससे वह परेशान है। जबकि दोबारा पूछताछ करने पर बताया कि मुझ पर किसी ने कुछ करवा रखा है। 2 घंटे तक तारों पर झूलता रहा वीडियो 12 मिनट का है। इसमें युवक हाईटेंशन तारों के बीच झूलता हुआ नजर आ रहा है। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इसके बाद भी वह तारों को पकड़कर उसपर झूलता रहा। पुलिस ने लोगों से शोर न मचाने को कहा।
रेलवे स्टेशन से उतरकर एक युवक थाने के पास पहुंचा और यहां मौजूद हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया। शोर मचाने लगा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने लाइन बंद करवाई तो तारों पर झूलने लगा।
.
पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाया और 2 घंटे चले ड्रामा के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया।
पुलिस ने जब युवक से बिजली पोल पर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने कहा- मुझ पर किसी का साया है।
मामला दौसा का कोतवाली थाना इलाके का है बुधवार रात 9 बजे का है।
डिप्टी एसपी धर्मेंद्र शर्मा और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।
देखें युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा...



