हॉस्पिटल में मरीज के बाल पकड़कर पीटा, चांटे बरसाए:सीने पर हाथ लगाए दर्द से तड़पता रहा, मां बोली-डॉक्टर के हाथ लगाकर जल्दी देखने के लिए बोला था
बीकानेर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में हाथ लगाने की बात पर डॉक्टर भड़क गया। दर्द से तड़पते मरीज के बाल पकड़कर पीटा और थप्पड़ मारे गए। इस दौरान युवक की मां बीच-बचाव करते हुए गिड़गिड़ाती नजर आई। महिला का आरोप है कि उसने डॉक्टर को हल्के से हाथ लगाकर बेटे को जल्दी देखने के लिए कहा था। घटना 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर वापस आया, लेकिन बिना इलाज किए ही चला गया। इस दौरान मरीज युवक सीने पर हाथ लगाए दर्द से तड़पता रहा। पहले घटना से जुड़ीं तस्वीरें देखें ... अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम ... मां के साथ हॉस्पिटल आया था युवक जानकारी के अनुसार, देराजसर (बीकानेर) का रहने वाला गोपाल (25) सीने में तेज दर्द होने पर अपनी मां विक्की देवी (40) के साथ हॉस्पिटल आया था। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर के पास मरीजों की भीड़ थी। महिला विक्की देवी ने बताया - मैंने बेटे के सीने में तेज दर्द की शिकायत करते हुए डॉक्टर को हल्के से हाथ लगाकर कहा था कि ‘इसे जल्दी देख लो।’ हाथ लगाने पर डॉक्टर नाराज हो गया और मुझे डांटने लगा। इससे बेटे को थोड़ा गुस्सा आ गया और इसके बाद माहौल बिगड़ गया। युवक गोपालराम ने बताया 5 डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की। उसने किसी के साथ हाथापाई नहीं की, बल्कि डॉक्टर द्वारा उसकी मां से अभद्रता किए जाने की शिकायत की थी। कहासुनी के बाद डॉक्टर बिना इलाज किए चला गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया - महिला ने डॉक्टर को हाथ लगाकर मरीज को जल्दी देखने के लिए कहा था। इसके बाद मरीज के साथ मारपीट की गई। सुरक्षाकर्मी के बुलाने पर कुछ देर बाद डॉक्टर वापस आए। नाराज होते हुए बोले-मैंने हाथ लगाने के लिए मना किया था। फिर (मरीज) इसकी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की। कुछ देर कहासुनी हुई और डॉक्टर बिना इलाज किए वापस चला गया। बाल पकड़कर पीटा, चांटे मारे घटना के बाद हॉस्पिटल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समझाइश की। आरोप है कि मरीज के डॉक्टर के केबिन से बाहर आने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। डॉक्टर ने बाल पकड़कर पीटा और चांटे मारे। इस दौरान युवक गोपाल की मां विक्की देवी हाथ जोड़ते हुए बीच-बचाव करती नजर आई। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा, हालांकि वीडियो में कई सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने खड़े भी नजर आ रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने कहा- घटना का वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी ली जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कंटेंट : अलंकार गोस्वामी, बीकानेर