मनरेगा मुद्दे को लेकर गांधी स्मारक पर आज सामूहिक उपवास रखेंगे कांग्रेस पदाधिकारी
भास्कर संवाददाता | चूरू कांग्रेस शहर व देहात ब्लॉक कार्यालय में शनिवार को मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तरफ से जिलाध्यक्ष सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में पीसीसी महासचिव व जिला संगठन प्रभारी फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने कहा कि कांग्रेस हर गांव, हर वार्ड और हर गली में उतरकर मनरेगा बचाने की लडाई लड़ेगी। मनरेगा कोई सरकार की दया नहीं है, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है। इस अधिकार को खत्म करने की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में इस योजना को खत्म करने का कार्य किया है। ये गरीब मजदूरों के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से रविवार को पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित गांधी स्मारक पर सामूहिक उपवास रख जाएगा। साथ ही 12 से 29 जनवरी तक गांवों-ढाणियों तथा वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीसीसी सचिव रियाजत खान, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, निवर्तमान तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्बाण, रमजान खान, सीताराम खटीक भी प्रेस से रूबरू हुए। इस अवसर पर अली मोहम्मद भाटी, असलम खां मोयल, आरिफ रिसालदार, संजय भाटी, सोयल डीके, समीउल्लाह गौरी, तौफिक खान, सद्दाम हुसैन, बाबू मंत्री, अजीज दिलावरखानी, विमल शर्मा, शेर खां मलखाण, राजेश खीचड़ आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया।
.
कांग्रेस शहर व देहात ब्लॉक कार्यालय में शनिवार को मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तरफ से जिलाध्यक्ष सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में पीसीसी महासचिव व जिला संगठन प्रभारी फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने कहा कि कांग्रेस हर गांव, हर वार्ड और हर गली में उतरकर मनरेगा बचाने की लडाई लड़ेगी। मनरेगा कोई सरकार की दया नहीं है, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है। इस अधिकार को खत्म करने की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में इस योजना को खत्म करने का कार्य किया है। ये गरीब मजदूरों के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से रविवार को पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित गांधी स्मारक पर सामूहिक उपवास रख जाएगा। साथ ही 12 से 29 जनवरी तक गांवों-ढाणियों तथा वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीसीसी सचिव रियाजत खान, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, निवर्तमान तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्बाण, रमजान खान, सीताराम खटीक भी प्रेस से रूबरू हुए। इस अवसर पर अली मोहम्मद भाटी, असलम खां मोयल, आरिफ रिसालदार, संजय भाटी, सोयल डीके, समीउल्लाह गौरी, तौफिक खान, सद्दाम हुसैन, बाबू मंत्री, अजीज दिलावरखानी, विमल शर्मा, शेर खां मलखाण, राजेश खीचड़ आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया।