धौलपुर। शहर का आदर्श मार्ग गौरव पथ पर नगर परिषद की लापरवाही से नाला गंदगी और सिल्ट से अटा पड़ा हैं। स्थानीय निवासी कमल के अनुसार पिछले 6 महीनों से सफाई न होने के कारण पानी का बहाव रुक गया हैं। नाले के टूटे फैरो कवर हादसों को न्योता दे रहे हैं। कई बार लिखित शिकायतों के बावजूद अधिकारी मौन हैं, जिससे निवासियों में भारी रोष है। क्षेत्रवासियों ने जल्द सफाई की मांग की हैं।
Gaurav Path Drain Blocked, Municipal Corporation Careless
गौरव पथ का नाला जाम, नपा बेपरवाह
धौलपुर4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
धौलपुर। शहर का आदर्श मार्ग गौरव पथ पर नगर परिषद की लापरवाही से नाला गंदगी और सिल्ट से अटा पड़ा हैं। स्थानीय निवासी कमल के अनुसार पिछले 6 महीनों से सफाई न होने के कारण पानी का बहाव रुक गया हैं। नाले के टूटे फैरो कवर हादसों को न्योता दे रहे हैं। कई बार
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर