सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें : यादव
भास्कर न्यूज । बालोतरा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलेक्टर यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। थोड़ी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने की अपील की। प्रदर्शनी में सड़क संकेतों, यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग के उपायों, दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनसे बचाव से संबंधित जानकारी को आकर्षक पोस्टर, चार्ट एवं चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा नाबालिगों की ओर से वाहन चलाने के दुष्परिणामों एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी विशेष जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है।
.
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलेक्टर यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। थोड़ी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने की अपील की। प्रदर्शनी में सड़क संकेतों, यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग के उपायों, दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनसे बचाव से संबंधित जानकारी को आकर्षक पोस्टर, चार्ट एवं चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा नाबालिगों की ओर से वाहन चलाने के दुष्परिणामों एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी विशेष जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है।