कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बोले-मनरेगा से छेड़छाड़ नहीं करने देंगे:सड़क से संसद तक भाजपा से लड़ेंगे; भीलवाड़ा में मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत
भीलवाड़ा में आज से मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी बाजार में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने उपवास के साथ की। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने मनरेगा बचाओ संग्राम में शामिल होकर उपवास किया। आज उपवास रखकर संकल्प लिया इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव गुर्जर ने कहा कि आज हमने महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष उपवास रखकर आंदोलन का संकल्प लिया है,जब तक किसानों को किसानों का अधिकार वापस नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक लड़ती रहेगी। इस कड़ी में आज हमने भीलवाड़ा में गांधी जी मूर्ति के सामने उपवास करके गांधी के चरणों में इस बात का संकल्प लिया है कि किसानों को उनका रोजगार दिलाने का अधिकार, ग्रामीण भारत को सुधार करने का सपना पूरा करने का अधिकार, मनरेगा योजना से बीजेपी को छेड़छाड़ नहीं करने देंगे। कांग्रेस की नहीं हर मेहनतकश की लड़ाई इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि मनरेगा को बचाने की लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि देश के हर मेहनतकश नागरिक की लड़ाई है और आमजन इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा आपके समक्ष पुष्प अर्पित कर उपवास रखकर आंदोलन की शुरुआत की। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां भी हुई। इनकी रही मौजूदगी इस दौरान भीलवाड़ा जिला प्रभारी प्रशांत बैरवा, पीसीसी भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी कैलाश धालीवाल, पूर्व विधायक गायत्री देवी, शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ,अनिल डांगी धर्मेंद्र पारीक राजेश चौधरी मनोज पालीवाल संजय पेड़ीवाल, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सेवादल अल्पसंख्यक विभाग एससी मोर्चा सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। ये होंगे आयोजन
भीलवाड़ा में आज से मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी बाजार में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने उपवास के साथ की।बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने मनरेगा बचाओ संग्राम में शामिल होकर उपवास किया। आज उपवास रखकर संकल्प लिया इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव गुर्जर ने कहा कि आज हमने महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष उपवास रखकर आंदोलन का संकल्प लिया है,जब तक किसानों को किसानों का अधिकार वापस नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक लड़ती रहेगी।इस कड़ी में आज हमने भीलवाड़ा में गांधी जी मूर्ति के सामने उपवास करके गांधी के चरणों में इस बात का संकल्प लिया है कि किसानों को उनका रोजगार दिलाने का अधिकार, ग्रामीण भारत को सुधार करने का सपना पूरा करने का अधिकार, मनरेगा योजना से बीजेपी को छेड़छाड़ नहीं करने देंगे। कांग्रेस की नहीं हर मेहनतकश की लड़ाई इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि मनरेगा को बचाने की लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि देश के हर मेहनतकश नागरिक की लड़ाई है और आमजन इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है।इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा आपके समक्ष पुष्प अर्पित कर उपवास रखकर आंदोलन की शुरुआत की इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां भी हुई। इनकी रही मौजूदगी इस दौरान भीलवाड़ा जिला प्रभारी प्रशांत बैरवा, पीसीसी भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी कैलाश धालीवाल, पूर्व विधायक गायत्री देवी, शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ,अनिल डांगी धर्मेंद्र पारीक राजेश चौधरी मनोज पालीवाल संजय पेड़ीवाल,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सेवादल अल्पसंख्यक विभाग एससी मोर्चा सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। ये होंगे आयोजन 12 से 29 जनवरी तक वार्ड प्रतिनिधियों एवं मनरेगा मजदूरों से सीधा संवाद 30 जनवरी शहीद दिवस वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना 21 जनवरी से 6 फरवरी जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ प्रदर्शन 7 से 15 फरवरी राजस्थान पर विधानसभा का घेराव 16 से 25 फरवरी अक के नेतृत्व में जोनल रैलियां