लव जिहाद, लैंड जिहाद, गोहत्या और गो तस्करों के सामने चुनौती है बजरंग दल: किशन प्रजापत
सिटी रिपोर्टर | बीकानेर सींथल स्थित बीएल मेमोरियल मोहता गुरुकुल इंस्टीट्यूट में बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग चल रहा था जिसके समापन कार्यक्रम के पश्चात जेलरोड स्थित खरनाडा मैदान में बजरंग के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से शौर्य संचलन निकाला गया। इससे पहले राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज ने बजरंग बली के तैल चित्र के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बजरंग दल सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करता है। मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता, अन्तर्राष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गोहत्या, गो तस्करी के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है। इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत हैं। विभाग संगठन मंत्री भूपेश कुमार ने बताया की अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के समय तारीखें पूछी जाती थीं, लेकिन अब भव्य राम मंदिर स्थापित हो चुका है। विभाग मंत्री विनोद सेन मंच का संचालन किया। प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजेश भाई पटेल, विक्रम सिंह परिहार, खरताराम, अशोक परिहार, सत्यनारायण, विजय कोचर, फूलनाथ, राजेंद्र सोनी, बजरंग तंवर, योगेश सोनी, सूरज रतन सोनी, पवन अग्रवाल, गिरिराज खत्री, मुदित खजांची, सीताराम भाम्भू सहित संगठन के सभी प्रखंडों के लोग मौजूद रहे।
.
सींथल स्थित बीएल मेमोरियल मोहता गुरुकुल इंस्टीट्यूट में बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग चल रहा था जिसके समापन कार्यक्रम के पश्चात जेलरोड स्थित खरनाडा मैदान में बजरंग के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से शौर्य संचलन निकाला गया। इससे पहले राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज ने बजरंग बली के तैल चित्र के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बजरंग दल सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करता है।
मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता, अन्तर्राष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गोहत्या, गो तस्करी के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है। इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत हैं।
विभाग संगठन मंत्री भूपेश कुमार ने बताया की अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के समय तारीखें पूछी जाती थीं, लेकिन अब भव्य राम मंदिर स्थापित हो चुका है।
विभाग मंत्री विनोद सेन मंच का संचालन किया। प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजेश भाई पटेल, विक्रम सिंह परिहार, खरताराम, अशोक परिहार, सत्यनारायण, विजय कोचर, फूलनाथ, राजेंद्र सोनी, बजरंग तंवर, योगेश सोनी, सूरज रतन सोनी, पवन अग्रवाल, गिरिराज खत्री, मुदित खजांची, सीताराम भाम्भू सहित संगठन के सभी प्रखंडों के लोग मौजूद रहे।