मौसम विभाग:लंबे इंतजार के बाद मावठ के साथ साल के आखिरी दिन से सर्दी बढ़ने की उम्मीद
लंबे इंतजार के बाद बीकानरे में बुधवार को बारिश हुई। पूरे दिसंबर दिन का तापमान 25 डिग्री से ज्यादा रहा। लोग कहने लगे थे कि इस बार सर्दी नहीं पड़ेगी क्या। मगर साल के आखिरी दिन दिन भर बादलों ने धूप को धरती पर उतरने नहीं दिया। दिन में बारिश तो नहीं हुई मगर बूंदें जरूर पड़ी, शाम करीब 7 बजे एक बार जोरदार बारिश हुई तो लगा कि इंतजार पूरा हुआ। इससे विद्यालयों की छुट्टियों पर भी असर पड़ने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग में कुछ निर्णय जमीनी हकीकत देखकर नहीं बल्कि परंपराओं काे देखकर किए जा रहे हैं। इसका नतीजा छात्रों काे अधूरा सिलेबस और कम पढ़ाई के रूप में झेलना हाेगा। 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया जाे पांच जनवरी तक रहेगा। इस दाैरान रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे नहीं आया। यानी बच्चे आसानी से स्कूल जा सकते थे। अब पांच जनवरी काे जब स्कूल खुलेगा तब सर्दी कड़ाके की हाेगी और पांच डिग्री के करीब पारा पहुंचने की आशंका माैसम विभाग ने जताई है। जब दिन का तापमान 32 और रात का तापमान 14 डिग्री था तब शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया। पांच जनवरी को छुट्टियां खत्म हो रही और मौसम विभाग का इनपुट आ गया कि असली सर्दी 5 जनवरी से ही शुरू होगी जब तापमान 5 डिग्री और इससे कम भी जा सकता है। यानी छुट्टियां बढ़ानी पड़ेगी। विक्षोभ से हुई मावठ मौसम विभाग ने बीकानेर में पश्चिमी विक्षोभ के आसार जताए थे। विक्षोभ का असर दिखने भी लगा था शाम को बारिश भी हो गई। बीकानेर शहर के साथ ही जिले के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई है। बुधवार को ही बीकानेर में बादल और कोहरा दोनों का मिलाजुला असर देखने को मिला। 9 बजे तक तो कोहरा भी रहा। उसके बाद कुछ देर हल्की धूप के बाद वापस बादल गहरा गए। इस वजह से बुधवार को पूरे दिन धूप देखने को नहीं मिली। बारिश होने का असर तापमान पर भी पड़ा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा।
लंबे इंतजार के बाद बीकानरे में बुधवार को बारिश हुई। पूरे दिसंबर दिन का तापमान 25 डिग्री से ज्यादा रहा। लोग कहने लगे थे कि इस बार सर्दी नहीं पड़ेगी क्या। मगर साल के आखिरी दिन दिन भर बादलों ने धूप को धरती पर उतरने नहीं दिया। दिन में बारिश तो नहीं हुई म