कोटड़ा पीएचसी पर ताला लगा देख मरीज हुए निराश, बिना उपचार लौंटे
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
ब्यावर |कोटड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) शनिवार को बंद रहने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही अस्पताल पर ताला लटका मिला, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजन निराश होकर लौटने को मजबूर हुए। कई मरीज दूर-दराज के गांवों से आए थे, लेकिन डॉक्टर व स्टाफ के अभाव में उन्हें बिना उपचार के वापस जाना पड़ा।- हरि सिंह रावत, कोटड़ा।
Patients Were Disappointed To See The Kotda PHC Locked And Returned Without Treatment.
कोटड़ा पीएचसी पर ताला लगा देख मरीज हुए निराश, बिना उपचार लौंटे
ब्यावर2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
ब्यावर |कोटड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) शनिवार को बंद रहने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही अस्पताल पर ताला लटका मिला, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजन निराश होकर लौटने को मजबूर हुए। कई
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर