फतहप्रकाश म्यूजियम देखने के लिए आज से देसी पर्यटकों को
भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित राजकीय फतहप्रकाश म्यूजियम घूमने आने वाले पर्यटकों को अब पहले से अधिक टिकट शुल्क चुकाना होगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने म्यूजियम की प्रवेश फीस में बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर स्थित विभागीय निदेशक के आदेश के बाद उदयपुर संभाग के पुरातत्व एवं संग्रहालय अधीक्षक हिमांशु सिंह ने नई दरों को लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह नई व्यवस्था 1 जनवरी से लागू होगी। नई दरों के अनुसार अब फतहप्रकाश म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों को प्रवेश के लिए 50 रुपए देने होंगे, जबकि भारतीय विद्यार्थियों के लिए शुल्क 25 रुपए तय किया गया है। पहले भारतीय पर्यटकों से 20 रुपए और विद्यार्थियों से 10 रुपए लिए जाते थे। इसी तरह विदेशी पर्यटकों के लिए एंट्री फीस बढ़ाकर 250 रुपए कर दी गई है, जबकि विदेशी विद्यार्थियों को 100 रुपए चुकाने होंगे। पहले विदेशी पर्यटकों से 100 रुपए लिए जाते थे। पुरातत्व एवं संग्रहालय, उदयपुर के अधीक्षक हिमांशु सिंह ने बताया कि यह बढ़ोतरी सीमित और आवश्यक है तथा जयपुर निदेशालय के निर्देशानुसार की गई है। उन्होंने बताया कि केवल चित्तौड़गढ़ दुर्ग का फतहप्रकाश म्यूजियम ही नहीं, बल्कि उदयपुर संभाग के सभी राजकीय म्यूजियम राजकीय संग्रहालय उदयपुर, आहड़ संग्रहालय उदयपुर तथा राजमाता देवेंद्रकुंवर राजकीय संग्रहालय डूंगरपुर में भी नई दरें लागू होंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में फतहप्रकाश महल संग्रहालय में संरक्षण कार्य चल रहा है, जिसके चलते इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद म्यूजियम के पुनः खुलने पर नई प्रवेश दरें प्रभावी होंगी।
.
दुर्ग स्थित राजकीय फतहप्रकाश म्यूजियम घूमने आने वाले पर्यटकों को अब पहले से अधिक टिकट शुल्क चुकाना होगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने म्यूजियम की प्रवेश फीस में बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर स्थित विभागीय निदेशक के आदेश के बाद उदयपुर संभाग के पुरातत्व एवं संग्रहालय अधीक्षक हिमांशु सिंह ने नई दरों को लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह नई व्यवस्था 1 जनवरी से लागू होगी।
नई दरों के अनुसार अब फतहप्रकाश म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों को प्रवेश के लिए 50 रुपए देने होंगे, जबकि भारतीय विद्यार्थियों के लिए शुल्क 25 रुपए तय किया गया है। पहले भारतीय पर्यटकों से 20 रुपए और विद्यार्थियों से 10 रुपए लिए जाते थे। इसी तरह विदेशी पर्यटकों के लिए एंट्री फीस बढ़ाकर 250 रुपए कर दी गई है, जबकि विदेशी विद्यार्थियों को 100 रुपए चुकाने होंगे। पहले विदेशी पर्यटकों से 100 रुपए लिए जाते थे।