जालोर में तीन महीने लापता ड्राइवर का कंकाल मिला:चरवाहे को झाड़ियों में दिखा, पेंट में मिले आधार आधार कार्ड से हुई पहचान
जालोर में रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के बड़गांव में जैतपुरा बांध की दीवार के पास झाड़ियों में एक युवक का कंकाल मिला। बकरियां चरा रहे एक चरवाहे की नजर झाड़ियों में बिखरी हड्डियों पर पड़ी, जिसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कंकाल के पास मिले पेंट की जेब में रखे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से मृतक की पहचान दंतवाड़ा (करड़ा) निवासी सोमाराम (28) पुत्र बिजलाराम भील के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया। एफएसएल और एमओबी टीम ने लिए सैंपल रानीवाड़ा थानाधिकारी छतरसिंह देवड़ा और डिप्टी भवानी सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद जालोर से एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कंकाल से खोपड़ी, हाथ और पैर की हड्डियों के सैंपल लेकर आगे की जांच के लिए सुरक्षित किए। कंकाल को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पर्स से मिले ये सामान मौके से मिले पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक चाकू, 340 रुपए नकद और पांच पासपोर्ट साइज फोटो बरामद हुए हैं, जिससे पहचान की पुष्टि हुई। आत्महत्या की आशंका पुलिस को घटनास्थल पर बबूल के पेड़ पर काले रंग का कपड़ा और पास ही उसी कपड़े का दूसरा हिस्सा भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने इसी कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस के अनुसार शव तीन महीने से अधिक पुराना प्रतीत हो रहा है। तीन महीने से था लापता परिजनों ने बताया कि सोमाराम पेशे से ड्राइवर था और गुजरात में गाड़ी चलाने का काम करता था। काम की वजह से वह अक्सर एक जगह नहीं रहता था और छह महीने में एक बार ही घर आता था। करीब तीन महीने पहले घर से निकलने के बाद उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया। मोबाइल भी बंद आ रहा था, जिसके चलते परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं - एक पांच साल का और दूसरा दो साल का। वहीं उसकी पत्नी फिलहाल गर्भवती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। बरामद दस्तावेजों के आधार पर संबंधित क्षेत्रों और थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जा सकेगा।


