माउंट आबू और नसीराबाद ने जीते मुकाबले
भास्कर न्यूज | ब्यावर ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जा रही स्व. राजेन्द्र पंडित (बुगला) की पावन स्मृति में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इन चार रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए। साथ मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रही। खेले गए फुटबॉल मैचों के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। लोग हर गोल पर पूरा आनंद ले रहे थे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। रविवार को खेले गए मुकाबले में पहला मुकाबला माउंट आबू बनाम अजमेर क्लब के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में माउंट आबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला ब्यावर की एएफसी क्लब और अंबेडकर क्लब ब्यावर के बीच खेला गया। इसमें एएफसी क्लब ब्यावर ने 2-0 से बाजी मारी। तीसरा मुकाबला भीलवाड़ा और राजपूताना क्लब अजमेर के बीच खेला गया। इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजपूताना अजमेर ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की। वहीं दिन का अंतिम मुकाबला नसीराबाद और उचियाड़ी जोधपुर के बीच हुआ। इस मैच में नसीराबाद की टीम पूरी तरह हावी रही और 4-0 से विजयी रही। रविवार को खेल गए मुकाबले में राजस्व अधिकारी गणपत राम और राजस्व निरीक्षक बिशन सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजक पूर्व सभापति गोविंद पंडित एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान मुकेश घावरी, रामदास खोखर, मुकेश डुलगच, कमलेश खोखर, रमेश लखन, पीयूष लखन, सचिन सांगेला, सुनील तेजी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
.
ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जा रही स्व. राजेन्द्र पंडित (बुगला) की पावन स्मृति में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
इन चार रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए। साथ मैदान में दर्शकों की भीड़ लगी रही। खेले गए फुटबॉल मैचों के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। लोग हर गोल पर पूरा आनंद ले रहे थे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। रविवार को खेले गए मुकाबले में पहला मुकाबला माउंट आबू बनाम अजमेर क्लब के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में माउंट आबू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला ब्यावर की एएफसी क्लब और अंबेडकर क्लब ब्यावर के बीच खेला गया। इसमें एएफसी क्लब ब्यावर ने 2-0 से बाजी मारी। तीसरा मुकाबला भीलवाड़ा और राजपूताना क्लब अजमेर के बीच खेला गया। इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजपूताना अजमेर ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की। वहीं दिन का अंतिम मुकाबला नसीराबाद और उचियाड़ी जोधपुर के बीच हुआ।