कोटा में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला:धारदार हथियार और लाठी-डंडों से किया अटैक, दोनों घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती
कोटा ग्रामीण के खातौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 6 से 7 लोगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने घर के पास ही मारपीट शुरू कर दी। हमले में राधेश्याम केवट और उनके पुत्र रोहित केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया पिता-पुत्र हॉस्पिटल में भर्ती राधेश्याम केवट के बड़े बेटे ने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल पिता-पुत्र को तत्काल निजी साधनों से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही खातौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हमले की वजह जमीनी विवाद बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही, घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
कोटा ग्रामीण के खातौली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 6 से 7 लोगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने घर के पास ही मारपीट शुरू कर दी। हमले में राधेश्याम केवट और उनके पुत्र रोहित केवट
.
पिता-पुत्र हॉस्पिटल में भर्ती
राधेश्याम केवट के बड़े बेटे ने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल पिता-पुत्र को तत्काल निजी साधनों से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही खातौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हमले की वजह जमीनी विवाद बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही, घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।