दिलेर मेहंदी के भाई बोले- आज गानों में फूहड़ता ज्यादा:जेडी ने कहा- छोटे कपड़ों में वीडियो शूट होते, जो गलत; पंजाबी इंडस्ट्री में गायकों के बीच जंग
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पंजाबी सिंगर और दिलेर मेहंदी के भाई जेडी मेहंदी आज कोटा पहुंचे हैं। नए साल के प्रोग्राम में कोटा के लोगों के सामने वे परफॉर्म करेंगे। भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- आजकल जो गाने बन रहे हैं, उनमें जो लिरिक्स है, वह समझ से बाहर है। कोई भी कुछ भी बना रहा है। पुराने गाने रिमिक्स हो रहे है। नया करने के लिए गीतकारों के पास कुछ नहीं है। एक समय था जब गाने दिल छू लेते थे। आज गाने बस पॉपुलर होने का जरिया बनकर रह गए है। गानों के नाम पर फूहड़ता हो रही है। पंजाबी इंडस्ट्री में जंग और गायकों के बीच लड़ाई के सवाल पर कहा- हर बंदा एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए कुछ न कुछ कर रहा है। तरीका गलत है लेकिन रातों रात हिट हुए लोग ऐसा कर रहे है। जेडी मेहंदी ने भास्कर से बातचीत में और क्या कहा, पढ़िए--- सवाल- आज के जो गाने है खासकर पंजाबी गानों की बात करें तो उनमें कट्टे, बंदूक जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है जेडी मेहंदी- इस तरह के गानों से गलत मैसेज जाता है। पहले के गानों में जिन शब्दों का इस्तेमाल होता था, वो दिलों को छू जाते थे। प्यार के शब्दों का उपयोग होता था। सुनने वाला झूमता था। आज के गानों के जरिए अकड़बाज़ी, बंदूक, धौंसबाजी बताई जा रही है। मेरा ये ही कहना है कि गानों के जरिए अच्छा मैसेज हो। बच्चे भी गाने देख और सुन सकें, ये जरूरी है। जहां तक हो, अच्छे लिबास में म्यूजिक वीडियो शूट हो। छोटे कपड़ों में जो वीडियो शूट हो रहे है, वो न हो। फेमस होने के लिए कुछ भी न करें। सवाल- पंजाब में माना जाता है कि जिसके पास पैसा वह म्यूजिक डायरेक्टर या सिंगर बन गया जेडी मेहंदी- ये बात सही है, जिसके पास पैसा है वह भले किसी फील्ड का हो। वो इसी लाइन में आ रहे है। कोई म्यूजिक डायरेक्टर बनने में हाथ आजमा रहा है। ज्यादातर युवा सिंगिंग कर रहे है। आजकल लोगों को लगता है कि कुछ भी बना लो, कुछ समय का काम है। स्टारडम मिल जाता है लेकिन ये संगीत नहीं है। संगीत में डूबना पड़ता है, संगीत से प्यार करना पड़ता है। स्टेज पर उतरो तो आपकी आवाज और गानों से लोग झूमे। सवाल- दलेर मेहंदी आपके बड़े भाई है ,उनके गाने बॉलीवुड में चले। आज ज्यादातर रिमिक्स गाने आ रहे है जेडी मेहंदी- कारण यही है कि किसी के पास अपने शब्द नहीं है। सिर्फ फेमस होना है तो कुछ भी बना लो। सोशल मीडिया पर फेमस होना है। लिरिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। इंस्टा पर अकांउट बना लिया और गाना तैयार कर उस पर डाल दो, ऐसा भी चल रहा है। सवाल- क्या रियलिटी शो से गायकों को मौका मिलता है। आजकल बच्चों को लेकर भी रियलिटी शो आ रहे हैं जेडी मेहंदी- मैं तो इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। मेरे लिए तो एक बेकार काम है क्योंकि जो भी लोग आते है, बच्चे आते है, युवा आते है उनकी भावनाओं से छेड़छाड़ होती है। पहले ये होता है कि एक दो कंटेस्टेंट को आगे करना होता है बाकी जो आते है, उनकी भावनाओं से खेलना होता है।