स्पीकर ओम बिरला बोले- कोटा में एग्रो इंडस्ट्री लगेगा:टेक्नोलॉजी का बड़ा हब बनेगा, संसदीय क्षेत्र के हर गांव में पीने का पानी मिलेगा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए नया साल विकास का साल रहेगा। कोटा में विकास की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे रोड, रेल व एयर कनेक्टिविटी सबके लिए काम शुरू हो चुका है। आने वाले समय में कनेक्टिविटी होने के साथ ही कोटा के विकास के नए आयाम खुलेंगे। कोटा में एग्रो इंडस्ट्री इससे संबंधित उद्योग लगाने की योजना शुरू हो चुकी है। निजी होटल में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में स्पीकर बिरला ने कहा- कोटा को पर्यटन के रूप से डेवलप करने के लिए मुकंदरा व रामगढ़ में रिजर्व में बाघ-बाघिन लाए जाएंगे। वहीं जितने भी पर्यटन स्थल है, चाहे आध्यात्मिक हो, जंगल हो, जल हो उनको भी विकसित करने का काम करेंगे। आने वाले 2 वर्ष में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के हर गांव में लोगों को पीने का पानी मिलेगा। साथ ही हर खेत को पानी की योजना बना दी है। संसदीय क्षेत्र में चार साल में सारे असिंचित इलाकों को सिंचित बनाने की योजना है। ट्रिपल आईआईटी सेक्टर को करेंगे डेवलप लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ट्रिपल आईआईटी सेक्टर को भी डेवलप करेंगे, ताकि कोटा एजुकेशन का बड़ा हब बन सके। कोटा में देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट पढ़ने आते हैं, उनको यहां अच्छा वातावरण मिले, उनके लिए यहां अन्य शिक्षण संस्थान के विकल्प मौजूद हों। ट्रिपल आईआईटी का सेंटर बढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राज्य के शिक्षा मंत्री के साथ चर्चा हुई है। कोटा को आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का बड़ा हब बनाएंगे। इसके लिए एक रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी। कोटा को करेंगे नशा मुक्त लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- कोटा में क्राइम रोकने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं। मैंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। अचानक होने वाले अपराध को नहीं रोका जा सकता, लेकिन नए साल में कोटा को नशा मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए नया साल विकास का साल हो , जनकल्याण का विषय ओर लोगों की अपेक्षाएं व आकांक्षा करने का साल हो। कोटा में विकास की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे रोड, रेल व एयर कनेक्टिविटी सबके लिए काम शुरू हो चुका है ।आने वाले समय में कनेक्टिविटी होने के साथ ही कोटा के विकास के नए आयाम खुलेंगे। कोटा में एग्रो इंडस्ट्री, एग्रो इंडस्ट्रीज से संबंधित उद्योग लगाने की योजना शुरू हो चुकी है। निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा को पर्यटन के रूप से डेवलप करने के लिए मुकंदरा व रामगढ़ में रिजर्व में बाघ बाघिन लाए जाएंगे। जितने भी पर्यटन स्थल है, चाहे आध्यात्मिक हो,जंगल हो, जल हो उनको भी विकसित करने का काम करेंगे। आने वाले 2 सालों में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के हर गांव में लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इसी के साथ हर खेत को पानी की योजना बना दी है। संसदीय क्षेत्र में चार साल में सारे असिंचित इलाको को सिंचित बनाने की योजना है। इसी के साथ ही ट्रिपल आईआईटी सेक्टर को भी डेवलेप करेंगे ताकि कोटा एजुकेशन का बड़ा हब बन सके। कोटा में देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट पढ़ने आते हैं उनको यहां अच्छा वातावरण मिले, उनके लिए यहां अन्य शिक्षण संस्थान के विकल्प मौजूद हो। ट्रिपल आईआईटी के सेंटर को बढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राज्य के शिक्षा मंत्री के साथ चर्चा हुई है। कोटा आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का बड़ा हब बना सके। उसके लिए एक रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी। बिरला ने कहा कोटा में क्राइम को रोकने के लिए काफी कदम उठाए गए है। मैने खुद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। अचानक होने वाले अपराध को नहीं रोका जा सकता लेकिन नए साल में कोटा को नशा मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है।