अजमेर में कांग्रेस नेता पर मारपीट का आरोप:जान से मारने की धमकी दी, कार सर्विसिंग के बिल के भुगतान को लेकर विवाद
अजमेर के एक कार शोरूम और सर्विस सेंटर पर मारपीट का मामला सामने आया। शो रूम संचालक ने कांग्रेस नेता सौरभ बजाड़ और उनके ड्राइवर पर बिल भुगतान नहीं करने मामले में बजाड़ द्वारा शो रूम में आकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की कोतवाली में शिकायत दी है। मामला अजमेर के जयपुर रोड पर पटेल मैदान के सामने स्थित एक शोरूम का है। पुलिस को दी शिकायत में शोरूम संचालक गोविंद गर्ग ने बताया कि बुधवार को बजाड़ ने अपनी कार सर्विसिंग के लिए भेजी। वर्कशॉप पर कर्मचारियों ने सर्विस करने के बाद कुल 5,800 रुपए का बिल ड्राइवर को दिया। पैसे मांगने पर ड्राइवर ने बजाड़ से बात करने के लिए कहा। गर्ग का आरोप है कि बजाड़ ने बिल देने से मना कर दिया और झगड़ा करने लगा। इसके बाद कांग्रेस नेता बजाड़ की सहमति पर उसके ड्राइवर बिना बिल चुकाए वर्कशॉप से गाड़ी को तेजी से भगा कर ले गए। गर्ग ने कहा- इसके बाद बजाड़ ने शोरूम में आकर मेरा गला दबाने का प्रयास किया और आते ही मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद कर्मचारियों ने मुझे बचाया। मारपीट में गर्ग की आंखों के पास और सिर में चोटें आई हैं। थाने में देर रात तक ड्रामा चलता रहा मारपीट की घटना के बाद गर्ग और उनके साथ कई अन्य लोग कोतवाली पहुंचे और बजाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। एसएचओ अनिल देव ने शिकायत लेकर जांच करने की बात कही। इस पर गर्ग ने पहले मेडिकल कराने और आरोपी को पकड़ कर उसका भी मेडिकल कराने की बात कही। इसको लेकर बहस होती रही। बाद में पुलिस ने शिकायत लेकर गुरुवार को मेडिकल कराने की बात कही है।
अजमेर के जयपुर रोड पर पटेल मैदान के सामने स्थित एक कार शोरूम और सर्विस सेंटर पर मारपीट का मामला सामने आया। शो रूम संचालक ने कांग्रेस नेता सौरभ बजाड़ और उनके ड्राइवर पर बिल भुगतान नहीं करने, तकाजा करने पर बजाड़ द्वारा शो रूम में आकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में शोरूम संचालक गोविंद गर्ग ने बताया कि बुधवार को बजाड़ ने अपनी कार सर्विसिंग के लिए भेजी। वर्कशॉप पर कार्मिक ने सर्विस करने के बाद कुल बिल 5,800 रुपए का ड्राइवर को दिया। राशि मांगने पर ड्राइवर ने बजाड़ से बात करने के लिए कहा। गर्ग ने आरोप लगाया कि यह भुगतान करने बजाड़ ने साफ इनकार किया और विवाद करने लगा। इसके बाद उसके ड्राइवर बजाड़ की जानकारी और सहमति पर बिना भुगतान किए वाहन को वर्कशॉप से तेजी से भगा कर ले गया। गर्ग का आरोप है कि बाद में बजाड़ उसके ऑफिस में घुस आया और आते ही मारपीट शुरू कर दी और गला को दबाने का प्रयास किया। किसी तरह वहां मौजूद कार्मिकों ने बचाया। मारपीट में गर्ग की आंखों के पास और सिर में चोटें आई हैं। थाने में देर रात तक चलता रहा ड्रामाः मारपीट की घटना के बाद गर्ग और उनके साथ कई अन्य लोग कोतवाली पहुंचे और बजाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। एसएचओ अनिल देव ने शिकायत लेकर जांच करने की बात कही। इस पर गर्ग ने पहले मेडिकल कराने और आरोपी को पकड़ कर उसका भी मेडिकल कराने की बात कही। इसको लेकर बहस होती रही। बाद में पुलिस ने शिकायत लेकर गुरुवार को मेडिकल कराने की बात कही है।