यादव महासभा पावटा की कार्यकारिणी का गठन:भैरूलाल हुल्डा सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष नियुक्त, सामूहिक विवाह समारोह करने पर बनी सहमति
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पावटा तहसील में यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भैरूलाल हुल्डा को यादव महासभा तहसील पावटा का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस निर्णय का समाज के सभी सदस्यों ने स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा। इस बैठक की अध्यक्षता यादव महासभा तहसील पावटा के संरक्षक गुलाब यादव खातोलास अहीर की बावड़ी और किसान लाल गुरुजी ने की। दोनों संरक्षकों ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और नई पीढ़ी को आगे लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा, संस्कार और संगठन के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। समाज सुधार और आयोजनों पर बनी सहमति बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने समाज सुधार से जुड़े अपने-अपने विचार साझा किए। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से जल्द ही एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सहयोग मिल सके। इसके साथ ही एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर भी सहमति बनी। विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह में कृषि, उद्योग, व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। गणमान्य लोगों की रही सक्रिय भागीदारी इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त तहसीलदार रमानिवास यादव, शंभूदयाल राबड़, साधुराम आफरीया, सरदारमल बॉडीगार्ड, बाबूलाल आफरीया, रामेश्वर भाटिया, बनवारी शास्त्री, मूलचंद खोसया, रामजीलाल मेहता, कोच उमराव यादव, बजरंग नेता, लालचंद दूदडोलिया, गोकुलचंद यादव, रामसिंह भाटोटिया, जगदीश, सीताराम, किशनलाल बेरी, नाथूराम गुड्डा, लादूराम गाधूराम गुर्जर और सोशल मीडिया प्रभारी विकास यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
