दुबई से जयपुर आई फ्लाइट में पैसेंजर ने किया हंगामा:एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार पर लैंडिंग के बाद पुलिस ने पकड़ा
दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई। जब एक पैसेंजर ने उड़ान के दौरान विमान के क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार किया। क्रू मेंबर की शिकायत के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही यात्री को सिक्योरिटी स्टाफ ने उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 की है। दुबई से उड़ान भरकर रविवार शाम 4:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंची थी। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ एक पैसेंजर ने दुर्व्यवहार किया है। आपत्तिजनक व्यवहार और अभद्र भाषा का आरोप जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार- उड़ान के दौरान एक यात्री का व्यवहार लगातार आपत्तिजनक रहा। यात्री ने विमान के क्रू मेंबर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके निर्देशों का पालन करने से इनकार किया। क्रू मेंबर ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन यात्री का व्यवहार नहीं सुधरा। इसके बाद मामले की सूचना एयरलाइन अधिकारियों को दी गई। फ्लाइट के उतरते ही आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के सिक्योरिटी स्टाफ को सतर्क कर दिया गया। एयरलाइन क्रू की शिकायत के आधार पर सिक्योरिटी स्टाफ ने संबंधित यात्री को विमान से नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एयरलाइन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि घटना के बाद यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट और एयरलाइन प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। क्योंकि फ्लाइट में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए एयरलाइन की ओर से सख्त नियम लागू हैं। ऐसे में क्रू के साथ दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया जाता है।
दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई। जब एक पैसेंजर ने उड़ान के दौरान विमान के क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार किया। क्रू मेंबर की शिकायत के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होते ही यात्री को सिक्योरिटी स
