श्री क्षत्रिय युवक संघ प्रशिक्षण संपन्न
भास्कर संवाददाता | पाली चोटिला रोड पर रेलवे गुमटी के पास स्थित एकेडमी में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से सात दिवसीय आवासीय शिविर का बुधवार को समापन समारोह हुआ। शिविर में जालोर संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने कहा कि तनसिंह की पीड़ा रूपी ( धर्म, कर्म, कर्तव्य) विचार परिपोषित हो। यहां की गई कठोर तपस्या फलीभूत हो और इस शिविर में जो सीखा-समझा उसे अपने जीवन में निरन्तर जारी रखें। श्रृष्टि के तीन गुणों सत रज तम में से अपने रज को सत रूपी गुण की ओर ले जाएं और स्वयं को मजबूत बनाकर समाज देश राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। प्रान्त प्रमुख हीर सिंह लोडता ने बताया कि शिविर में पाली एसडीएम विमलेंद्र राणावत, पाली शहर डीएसपी मदनसिंह चौहान, समाजसेवी महानप्रराक्रम सिंह चोटिला, शिक्षाविद राजेंद्रसिंह बलराज सिंह धंधेडी, रुपेन्द्रपाल सिंह सारंगवास, ईश्वर सिंह सरण, करणसिंह लोड़ता, भीमसिंह सोवणिया, झीतड़ा ट्रस्ट के छतरसिंह झीतड़ा ने बुधवार को अवलोकन किया और संघ के कार्य की प्रशंसा की। शिविर में सोजत प्रान्त के सोजत, जैतारण, पाली प्रान्त के सुमेरपुर रानी फालना, मारवाड़ जंक्शन, रोहट पाली शहर सहित पाली जिले भर के 100 युवाओं और 35 आहोर ,जालोर के साथियों ने भाग लिया। शिविर के व्यवस्थापक मनोहर सिंह निम्बली उडा ने बताया इस शिविर की विशेषता है कि कम से कम खर्च और बिना किसी दिखावे के सादा जीवन उच्च विचार वाले को ही मान दिया जाता है। एकेडमी के निदेशक जूंझार सिंह देणोक ने सभी शिविरार्थियों का आभार व्यक्त किया।
.
चोटिला रोड पर रेलवे गुमटी के पास स्थित एकेडमी में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से सात दिवसीय आवासीय शिविर का बुधवार को समापन समारोह हुआ। शिविर में जालोर संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने कहा कि तनसिंह की पीड़ा रूपी ( धर्म, कर्म, कर्तव्य) विचार परिपोषित हो। यहां की गई कठोर तपस्या फलीभूत हो और इस शिविर में जो सीखा-समझा उसे अपने जीवन में निरन्तर जारी रखें।
श्रृष्टि के तीन गुणों सत रज तम में से अपने रज को सत रूपी गुण की ओर ले जाएं और स्वयं को मजबूत बनाकर समाज देश राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। प्रान्त प्रमुख हीर सिंह लोडता ने बताया कि शिविर में पाली एसडीएम विमलेंद्र राणावत, पाली शहर डीएसपी मदनसिंह चौहान, समाजसेवी महानप्रराक्रम सिंह चोटिला, शिक्षाविद राजेंद्रसिंह बलराज सिंह धंधेडी, रुपेन्द्रपाल सिंह सारंगवास, ईश्वर सिंह सरण, करणसिंह लोड़ता, भीमसिंह सोवणिया, झीतड़ा ट्रस्ट के छतरसिंह झीतड़ा ने बुधवार को अवलोकन किया और संघ के कार्य की प्रशंसा की।
शिविर में सोजत प्रान्त के सोजत, जैतारण, पाली प्रान्त के सुमेरपुर रानी फालना, मारवाड़ जंक्शन, रोहट पाली शहर सहित पाली जिले भर के 100 युवाओं और 35 आहोर ,जालोर के साथियों ने भाग लिया। शिविर के व्यवस्थापक मनोहर सिंह निम्बली उडा ने बताया इस शिविर की विशेषता है कि कम से कम खर्च और बिना किसी दिखावे के सादा जीवन उच्च विचार वाले को ही मान दिया जाता है। एकेडमी के निदेशक जूंझार सिंह देणोक ने सभी शिविरार्थियों का आभार व्यक्त किया।