प्रतिभाओं का सम्मान हमारा कर्तव्य : पचीसिया
बीकानेर| बीकानेर जिला उद्योग संघ राष्ट्रीय व राजकीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं व समाज में अपने उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्यों का सम्मान कर हौंसला अफजाई करता आया है। इसी क्रम में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एमएस फगेड़िया तथा बीकानेर के एडवोकेट अजय पुरोहित का बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया। साथ ही वूलन व्यवसायी एवं समाज व रोजगार उत्थान में अपना सकारात्मक सहयोग देने व जैन महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर कन्हैयालाल बोथरा तथा बीकानेर के वूलन व्यवसाय को देश विदेश में नाम दिलाने व निर्यात के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने व दिल्ली में इमर्जिंग एक्सपोर्ट अवार्ड प्राप्त करने पर विश्वास सुराणा का उद्योग संघ द्वारा सम्मान किया गया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने औद्योगिक तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे बढ़कर अपनी विशेष भूमिका निभाता आया है। इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, विमल सिंह चौरड़िया, सुभाष गुप्ता, राजाराम सारडा, केके मेहता, किशनलाल बोथरा, विजय चांडक, भंवरलाल चांडक, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ, विकास पारख, आदि उपस्थित हुए।
बीकानेर| बीकानेर जिला उद्योग संघ राष्ट्रीय व राजकीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं व समाज में अपने उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्यों का सम्मान कर हौंसला अफजाई करता आया है। इसी क्रम में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चौथी ब
.
अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने औद्योगिक तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे बढ़कर अपनी विशेष भूमिका निभाता आया है। इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, विमल सिंह चौरड़िया, सुभाष गुप्ता, राजाराम सारडा, केके मेहता, किशनलाल बोथरा, विजय चांडक, भंवरलाल चांडक, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ, विकास पारख, आदि उपस्थित हुए।