मकर संक्रांति पर रक्तदान, जीवन बचाने का सबसे बड़ा दान बताया
मानव सेवा संकल्प द्वारा मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शिविर की तैयारी बैठक में जन-जागरूकता अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। अभियान के अंतर्गत राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाल मन्दिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं न्यू मॉर्निंग एकेडमी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं को रक्तदान के महत्व, आवश्यकता और सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा संकल्प के प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि रक्तदान एक सुरक्षित, सरल और जीवनदायी प्रक्रिया है, जिससे किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर छात्र–छात्राओं ने आगे बढ़कर रक्तदान करने तथा अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में रक्त की निरंतर आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नियमित रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व शिविर संयोजक अज़मत काठात ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान न केवल किसी एक व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार के लिए आशा की किरण बनता है। वहीं शिविर संयोजक मुकेश गर्ग ने कहा कि मानव सेवा संकल्प का उद्देश्य केवल रक्तदान शिविर आयोजित करना ही नहीं, बल्कि समाज में स्थायी जागरूकता पैदा करना है।
मानव सेवा संकल्प द्वारा मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शिविर की तैयारी बैठक में जन-जागरूकता अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। अभियान के अंतर्गत राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाल मन्दिर ब
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा संकल्प के प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि रक्तदान एक सुरक्षित, सरल और जीवनदायी प्रक्रिया है, जिससे किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर छात्र–छात्राओं ने आगे बढ़कर रक्तदान करने तथा अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में रक्त की निरंतर आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नियमित रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व शिविर संयोजक अज़मत काठात ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान न केवल किसी एक व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार के लिए आशा की किरण बनता है। वहीं शिविर संयोजक मुकेश गर्ग ने कहा कि मानव सेवा संकल्प का उद्देश्य केवल रक्तदान शिविर आयोजित करना ही नहीं, बल्कि समाज में स्थायी जागरूकता पैदा करना है।