दोस्त को कार से कुचलने का प्रयास:बाइक क्षतिग्रस्त, युवक ने भागकर जान बचाई, कार के शीशे टूटे
जालोर में आपसी विवाद के बाद बाइक सवार युवक को दोस्त ने कार से कुचलने का प्रयास किया। युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं कार के नीचे आने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा-तफरी के माहौल के बीच और बीच बचाव के दौरान कार के शीशे टूट गए। घटना करड़ा थाना क्षेत्र के वाडोल गांव में 25 दिसंबर को हुई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। नर्मदा जल सप्लाई को लेकर हुआ विवाद ASI वागाराम ने बताया- कार ड्राइवर कृष्ण कुमार पुत्र रतनाराम देवासी और बाइक सवार शंकरलाल पुत्र रतनाराम देवासी दोनों दोस्त है। शंकरलाल नर्मदा नहर से होने वाली जल आपूर्ति के दौरान वॉल्व खोलने और बंद करने का काम करता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कार से कुचलने का प्रयास, परिजनों ने किया बीच-बचाव आरोप है कि विवाद के दौरान कृष्ण कुमार ने अपनी स्विफ्ट कार से शंकरलाल को कार कुचलने का प्रयास किया और बाइक पर कार चढ़ा दी। घटना के समय मौके पर मौजूद शंकरलाल के परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर बीच-बचाव किया। इस दौरान कार के शीशे टूट गए। काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। शांति भंग में दो गिरफ्तार, जांच जारी ASI वागाराम ने बताया- 26 दिसंबर को घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले में कार ड्राइवर कृष्ण कुमार और बाइक सवार शंकरलाल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। किसी को भी चोटें नहीं आई। शंकरलाल के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जालोर में आपसी विवाद के बाद बाइक सवार युवक को दोस्त ने कार से कुचलने का प्रयास किया। युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं कार के नीचे आने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा-तफरी के माहौल के बीच और बीच बचाव के दौरान कार के शीशे टूट गए।
.
घटना करड़ा थाना क्षेत्र के वाडोल गांव में 25 दिसंबर को हुई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बाइक व कार से टक्कर मारता हुआ युवक।
नर्मदा जल सप्लाई को लेकर हुआ विवाद
ASI वागाराम ने बताया- कार ड्राइवर कृष्ण कुमार पुत्र रतनाराम देवासी और बाइक सवार शंकरलाल पुत्र रतनाराम देवासी दोनों दोस्त है। शंकरलाल नर्मदा नहर से होने वाली जल आपूर्ति के दौरान वॉल्व खोलने और बंद करने का काम करता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

