कोटा के पर्यटन स्थलों पर नया साल मनाने पहुंचे लोग:रिवर फ्रंट-सिटी पार्क में उमड़ी भीड़, परिवार संग चंबल में बोटिंग
नव वर्ष 2026 की शुरुआत कोटा में उत्साह और उमंग के साथ हुई। नए साल के पहले दिन अपने परिजनों और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में लोग शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले। चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर और बायोलॉजिकल पार्क में दोपहर बाद से ही भारी भीड़ देखने को मिली। स्कूलों में छुट्टियों के चलते बच्चों और परिवारों ने पिकनिक का आनंद लिया। किशोर सागर तालाब पर पहुंचे पर्यटकों और बच्चों ने बोटिंग का लुत्फ उठाया। नए साल की शुरुआत से पहले लोगों ने कोटा के प्रमुख मंदिरों में भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं बीती रात शहर में देर रात तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन चलता रहा। डीजे की धुन, नाइट स्टार शो, हास्य कलाकारों और सिंगर्स की प्रस्तुतियों ने माहौल को रंगीन बना दिया। बच्चे, युवा, कपल और बुजुर्ग सभी ने 2025 को विदा कर पूरे उत्साह के साथ 2026 का स्वागत किया। कोटा में नव वर्ष का जश्न हर वर्ग के लोगों के लिए यादगार बन गया --- ये खबर भी पढ़ें कोटा में आतिशबाजी से नए साल का स्वागत:स्टार नाइट में जेडी मेहंदी और प्रताप फौजदार ने किया परफॉर्म, डीजे की धुन पर थिरके युवक-युवतियां कोटा में नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से किया गया। शहर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बोरखेड़ा इलाके में लोगों को 251 किलो दूध पिलाया गया। वहीं, 'स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026' में बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के भाई जेडी मेहंदी और हास्य कलाकार प्रताप फौजदार ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन किया। (पूरी खबर पढ़ें) कोटा में वेलकम-2026 की PHOTOS:पंजाबी सिंगर जेडी मेहंदी के गानों पर थिरके लोग; आतिशबाजी से जगमगाया आसमान कोटा में नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से किया गया। रात 12 बजते ही पूरा आसमान रंगीन आतिशबाजी से जगमगा उठा। म्यूजिक, डांस और धमाल के साथ लोगों ने पुराने साल को विदा कर नए साल का स्वागत किया। (पूरी खबर पढ़ें)