विधायकों के स्टिंग पर मुख्य सचेतक गर्ग बोले:'स्टिंग में लेन-देन नहीं हुआ, सिर्फ बात हुई; सहमति जताना भी गलत'
विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन पर कहा कि स्टिंग में चाहे पैसों लेन-देन नहीं हुआ हो लेकिन बातचीत में 'हां' भरना भी गलत है। मामले की जांच विधानसभा की सदाचार कमेटी कर रही है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य सचेतक ने बताया- स्टिंग का मामला सामने आते ही उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया था। मैं उस समय जालोर में था। पता लगते ही मैंने तुरंत पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था। उन्होंने पत्र स्वीकार करते हुए मामला सदाचार समिति को सौंप दिया था। गर्ग ने बताया कि सदाचार कमेटी (Ethics Committee) के चेयरमैन बगरू विधायक कैलाश वर्मा हैं। कमेटी को अधिकार है कि वह मामले की जांच करे और अध्यक्ष को अपनी अनुशंसा भेजे। BAP विधायक वाला मामला बिल्कुल अलग तीन विधायकों के स्टिंग और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वत लेने के मामले में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा- BAP मेंबर वाला मामला बिल्कुल अलग है, क्योंकि वह रंगे हाथों पकड़े गए थे। उनके हाथ से कैश मिला था। वहीं इन तीन विधायकों के मामले पर गर्ग ने तर्क दिया कि "इसमें स्टिंग है। स्टिंग का मतलब यह है कि हकीकत में कोई लेन-देन नहीं हो रहा था। केवल बात हो रही थी। बात में भी कोई हां भरता है, वह भी गलत है। विधायक से उच्च नैतिकता की उम्मीद गर्ग ने कहा कि नैतिकता का सवाल सिर्फ विधायक या सांसद के लिए नहीं, बल्कि हर आम नागरिक के लिए है। लेकिन विधायक एक जनप्रतिनिधि है, इसलिए उसकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। अध्यक्ष लेंगे अंतिम निर्णय जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया पर गर्ग ने बताया कि यदि मामला अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का होगा, तो वे स्वयं निर्णय लेंगे। यदि सरकार के स्तर पर कुछ करना होगा, तो अध्यक्ष मुख्यमंत्री को सुझाव या आदेश देंगे। भास्कर स्टिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... राजस्थान- 3 विधायक कमीशन की डील करते कैमरे में कैद:कांग्रेस की अनीता ने 50,000 लिए, बीजेपी के डांगा बोले-40% दो; निर्दलीय ऋतु से 40 लाख की डील विधायक निधि में भ्रष्टाचार पर भास्कर पहली बार अब तक का सबसे बड़ा खुलासा कर रहा है। इसमें विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर विधायक 40% कमीशन ले रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)