रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सोसायटी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
बूंदी| रेडक्रॉस सोसायटी शाखा के कुछ पदाधिकारियों की ओर से संस्था कोष दुरुपयोग एवं सितंबर 2024 में कार्यकाल समाप्ति के बाद भी संस्था के चुनाव नहीं करवाए जाने का मामला न्यायालय में पहुंच गया है, जिसकी सुनवाई 2 जनवरी को है। संस्था के आजीवन सदस्य मुकेश दाधीच, रामनिवास मीणा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, महेश कुमार बहेडिया, संजय शर्मा ने जरिए अधिवक्तागण अरविंद शर्मा, अजय नुवाल, राजकुमार गौतम एक जनहित वाद स्थाई निषेधाज्ञा एवं आदेशात्मक आज्ञा का स्थानीय न्यायालय सिविल न्यायाधीश बूंदी के समक्ष 26 दिसंबर को प्रस्तुत किया था।
Members Of The Red Cross Society Filed A Suit Against The Society In The Court.
रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सोसायटी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया
बूंदी3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
बूंदी| रेडक्रॉस सोसायटी शाखा के कुछ पदाधिकारियों की ओर से संस्था कोष दुरुपयोग एवं सितंबर 2024 में कार्यकाल समाप्ति के बाद भी संस्था के चुनाव नहीं करवाए जाने का मामला न्यायालय में पहुंच गया है, जिसकी सुनवाई 2 जनवरी को है। संस्था के आजीवन सदस्य मुकेश द
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर