चूरू में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या:संचियाय माता मंदिर में भक्ति का छाया उल्लास, उमड़े श्रद्धालु
चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला स्थित संचियाय माता मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक अभय सिंगी ने बताया कि मंदिर में हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी गायक कलाकारों ने मां संचियाय के मनमोहक भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या बारिश के दौरान भी जारी रही, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। गायक पवन कुमार ने "जगदम्बे भवानी मैया.... तेरा त्रिभुवन में छाया राज" भजन सुनाया। राजकुमार सिंगी ने "थाली भरकर लायी खीचड़ो... जीमो म्हारा श्याम धणी जिमाव बेटी जाट की" की प्रस्तुति दी, जबकि सुरेंद्र तंवर ने "ओम शिव ओम शिव रटता जा" भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या से पहले मां संचियाय की आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने नववर्ष में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रवि दाधीच, प्रवीण बैद, जयसिंह कोठारी, ख्यालीराम खीची, कैलाश कुमार खीची, निरंजन खीची, रमेश कुमार खीची, दीपचंद खीची, शिवप्रकाश, जयप्रकाश, बजरंग भणभेरू, राजेश बांठिया, लालचंद खिंची, पंडित शुभकरण शर्मा, अशोक तंवर सहित मोहल्ले के अनेक लोग उपस्थित रहे।
चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला स्थित संचियाय माता मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर नववर्ष का स्वागत किया।
.
कार्यक्रम के आयोजक अभय सिंगी ने बताया कि मंदिर में हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी गायक कलाकारों ने मां संचियाय के मनमोहक भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या बारिश के दौरान भी जारी रही, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
गायक पवन कुमार ने "जगदम्बे भवानी मैया.... तेरा त्रिभुवन में छाया राज" भजन सुनाया। राजकुमार सिंगी ने "थाली भरकर लायी खीचड़ो... जीमो म्हारा श्याम धणी जिमाव बेटी जाट की" की प्रस्तुति दी, जबकि सुरेंद्र तंवर ने "ओम शिव ओम शिव रटता जा" भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन संध्या से पहले मां संचियाय की आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने नववर्ष में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रवि दाधीच, प्रवीण बैद, जयसिंह कोठारी, ख्यालीराम खीची, कैलाश कुमार खीची, निरंजन खीची, रमेश कुमार खीची, दीपचंद खीची, शिवप्रकाश, जयप्रकाश, बजरंग भणभेरू, राजेश बांठिया, लालचंद खिंची, पंडित शुभकरण शर्मा, अशोक तंवर सहित मोहल्ले के अनेक लोग उपस्थित रहे।